
टेस्ला-भारत के बीच बातचीत में तेजी की उम्मीद, अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे एलन मस्क
क्या है खबर?
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला की भारत में कारोबार शुरू करने योजना जल्द सफल हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से इसके पूरे होने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल, यहां वो टेस्ला के CEO एलन मस्क से मुलाकात करेंगे।
हालिया वर्षों में यह दूसरा मौका होगा, जब दोनों के बीच वार्ता होगी। बता दें, इससे पहले EV निर्माता भारत में प्लांट स्थापित करने की मंशा जाहिर कर चुकी है।
दौरा
टेस्ला के अधिकारियों ने दिया था प्रस्ताव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की कंपनी चीन पर निर्भरता कम करने के लिए भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को असेंबल करना चाहती है।
इसको लेकर टेस्ला के अधिकारी पिछले महीने भारत सरकार के अधिकारियों से मिले थे और कथित तौर पर उन्होंने देश में नया EV कारखाना खोलने का प्रस्ताव दिया था।
इसके बाद खुद एलन मस्क भी कह चुके हैं कि वे नए कारखाने के लिए जगह तलाश रहे हैं, जो भारत में भी हो सकती है।