ट्विटर ने हटा लिया 'अनिवार्य लॉग-इन' का नियम, बिना अकाउंट के देख सकेंगे कोई भी ट्वीट
क्या है खबर?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कुछ समय पहले एक बड़ा बदलाव किया था, जिसके तहत वेब यूजर्स को कोई भी ट्वीट देखने के लिए ट्विटर पर लॉग-इन करना अनिवार्य कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने अब अपने इस फैसले को चुपचाप वापस ले लिया है। मतलब अब यूजर ट्विटर अकाउंट न होने या ट्विटर अकाउंट पर लॉग-इन किए बिना किसी भी ट्वीट को ब्राउजर में खोल सकते हैं।
लॉगिन
थ्रेड्स से जोड़कर देखा जा रहा है ट्विटर का फैसला
ट्विटर लॉगिन को जरूरी बनाने का फैसला लेते समय एलन मस्क ने कहा था कि डाटा स्क्रैपिंग (चोरी) को रोकने के लिए ये अस्थायी और आपातकालीन उपाय है।
ट्विटर की तरफ से हाल ही में लागू किए गए इस फैसले को वापस लेने के मामले को मेटा के थ्रेड्स ऐप से जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, फेसबुक, इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने 6 जुलाई को थ्रेड्स नाम का ऐप लॉन्च किया है, जिसका मुकाबला ट्विटर से है।
स्क्रैपिंग
एलन मस्क ने तय किया ट्वीटर पढ़ने/देखने की सीमा
डाटा स्क्रैपिंग से निपटने के तरीके के रूप मस्क ने हाल ही में ट्विटर यूजर्स के लिए पोस्ट पढ़ने/देखने की सीमा भी निर्धारित की है। वेरिफाइड यूजर्स प्रतिदिन 10,000 पोस्ट और सामान्य यूजर्स प्रतिदिन अधिकतम 1,000 पोस्ट पढ़ या देख सकते हैं।
ट्विटर से जुड़ी कई ऐसी रिपोर्ट्स भी आई हैं कि इसके कई फीचर्स सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स तक सीमित किए जा रहे हैं।
ट्विटर की मनमानी से नाखुश लोगों के लिए ब्लूस्काई, मास्टोडॉन और थ्रेड्स जैसे विकल्प हैं।
मेटा
वीडियो ऐप से इंस्टाग्राम को टक्कर देगी ट्विटर
मेटा के थ्रेड्स के बाद ट्विटर की तरफ से मेटा के इंस्टाग्राम को टक्कर देने के लिए एक वीडियो ऐप लॉन्च करने की तैयारी है।
कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो ऐप की लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में एलन मस्क ने कहा था कि वीडियो ऐप आ रहा है।
हालांकि, अभी तक मस्क ने वीडियो ऐप की लॉन्च डेट या फिर उसके फीचर्स की कोई जानकारी नहीं दी है।
ट्विटर
मस्क ने ट्विटर में किए कई बदलाव
ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने इस ऐप की नीतियों और फीचर्स में कई बड़े बदलाव किए। उनका पहला बड़ा फैसला ट्विटर के ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन सर्विस बनाना है। इसके जरिए कोई ट्विटर यूजर निर्धारित मासिक चार्ज देकर ब्लू टिक ले सकता है।
हालांकि, ब्लू सब्सक्रिप्शन में ब्लू टिक के अलावा भी कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।
हाल में ट्विटर ने एक और फैसला लिया कि उसके ट्वीटडेक को अब सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे।