
अफ्रीका के सबसे अमीर व्यक्ति अलिको डांगोटे एक ट्विटर यूजर से हुए परेशान, जानिए कारण
क्या है खबर?
अफ्रीका के सबसे अमीर माने जाने वाले व्यक्ति अलिको डांगोटे, डांगोटे ग्रुप के अध्यक्ष हैं। वह नाइजीरिया के रहने वाले हैं और ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.30 लाख करोड़ रुपये है।
हालांकि, इतने बड़े व्यक्ति पिछले 4-5 सालों से ट्विटर पर ओस्वाल्डो नाम के एक ब्राजीलियाई व्यक्ति से परेशान हैं। ओस्वाल्डो डांगोटे के ट्वीट्स के रिप्लाई या फिर उन्हें कॉपी करके उन्हें मजाकिया तरीके से पोस्ट करते हैं, जो काफी हास्यास्पद होते हैं।
वायरल
ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं स्क्रीनशॉट
ट्विटर पर कॉनराड बरवा नाम के व्यक्ति ने डांगोटे और ओस्वाल्डो के पोस्ट के 4 स्क्रीनशॉट्स साझा किए हैं।
उनके इस पोस्ट को अभी तक 33 लाख से ज्यादा व्यूज और 7,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा, 'अफ्रीका के सबसे अमीर व्यक्ति अलिको डांगोटे पिछले कई सालों से ओस्वाल्डो नामक ब्राजील के एक व्यक्ति से परेशान हैं। आपको उसके समर्पण की तारीफ करनी होगी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट के स्क्रीनशॉर्ट्स
Aliko Dangote, the richest man in Africa, has been tormented by a Brazilian man named Osvaldo for the last several years.
— Conrad Barwa (@ConradkBarwa) July 6, 2023
You just gotta admire the sheer dedication here tbf 😭😭😭 pic.twitter.com/XQ8rnq3iJf
पोस्ट
ओस्वाल्डो पोस्ट पर करते हैं अजीबोगरीब रिप्लाई
अलिको ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुड मॉर्निंग, अफ्रीका के बारे में कुछ स्पेशल लिखें।
इस पर रिप्लाई करते हुए ओस्वाल्डो ने लिखा, 'अफ्रीका में ऊंचाई इस पर निर्भर करती है कि आप कितने ऊंचे हैं।'
अलिको ने अन्य ट्वीट किया, 'बिल गेट्स न तो डॉक्टर है न ही वैज्ञानिक। वह एक पुरुष है, जो भगवान की भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं।'
इस पर ओस्वाल्डो ने ट्वीट किया कि बिल गेट्स वास्तव में कोई गेट नहीं है।
शिकायत
अलिको ने ट्विटर से की व्यक्ति की शिकायत
ओल्वाल्डो ने अलिको के कई ट्वीट पर इस तरह के अजीबोगरीब रिप्लाई किए हैं। उनकी इस हरकत से अलिको परेशान हो चुके हैं, इसलिए उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी, लेकिन फिर भी ओल्वाल्डो लगातार उनके ट्वीट्स का मजाक उड़ाते रहें।
यहां तक कि अलिको ने ट्विटर को टैग करते हुए पूछा कि आखिर वह कब इस मामले में कुछ करेंगे। उन्होंने लिखा, 'यह मूर्ख मेरी पोस्ट का मजाक उड़ाता रहता है। यह व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता।'
प्रतिक्रियाएं
यूजर्स दे रहे हैं कई तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं
ट्विटर पोस्ट के स्क्रीनशॉर्ट्स तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'मैं इस व्यक्ति का दर्द महसूस कर सकता हूं, लेकिन मैं अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहा हूं।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह तो शनि के जैसे इसके पीछे ही पड़ा है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह बहुत मजाकिया लगा मुझे। मैं भी आगे इस रणनीति का इस्तेमाल कर सकता हूं।'