Page Loader
कैंडी क्रश खेलते धोनी का वीडियो वायरल होने के बाद 36 लाख बार डाउनलोड हुआ गेम
इस वायरल वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं

कैंडी क्रश खेलते धोनी का वीडियो वायरल होने के बाद 36 लाख बार डाउनलोड हुआ गेम

Jun 26, 2023
11:17 am

क्या है खबर?

महेंद्र सिंह धोनी का टैबलेट पर कैंडी क्रश खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। धोनी का वीडियो वायरल होने के महज 3 घंटे के भीतर ही 36 लाख लोगों ने कैंडी क्रश गेम डाउनलोड किया है। इस बात की जानकारी कैंडी क्रश सागा ने ट्वीट लर दी है। कैंडी क्रश ने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय क्रिकेट दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद। हम सिर्फ आपकी वजह से भारत में ट्रेंड कर रहे हैं।'

ट्रेंड

ट्विटर पर #CandyCrush हुआ ट्रेंड

कैंडी क्रश खेलते हुए धोनी का वीडियो सामने ही उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्वीट करना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल होने के कुछ ही देर बाद ट्विटर पर #CandyCrush ट्रेंड करने लगा। वीडियो में इंडिगो एयरलाइन की एक एयरहोस्टेस धोने को चॉकलेट ऑफर करती नजर आ रही है और धोनी की सीट के सामने रखे एक टैब में कैंडी क्रश गेम दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

वायरल वीडियो