फ्री फायर मैक्स: 3 अगस्त के लिए कोड जारी, जानिए कब तक कर सकते हैं रिडीम
फ्री फायर मैक्स ने 3 अगस्त के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही 12 के 18 घंटे के भीतर इन सभी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं। प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता। बता दें, गेम निर्माता कंपनी यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
ये हैं आज के लिए जारी रिडीम कोड
FFAC2YXE6RF2, FFCO8BS5JW2D, MCPW3D28VZD6, NPFYATT3HGSQ MCPW2D1U3, XA3EYH2W3XK8UPG, FFCMCPSGC9XZ, FFCMCPSUYUY7E FFCMCPSEN5MX, XZJZE25WEFJJ, MCPW2D2WKWF2, BR43FMAPYEZZ, FFCMCPSJ99S3, UVX9PYZV54AC फ्री फायर में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। अब यूजर ID का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। यूजर्स कोड रिडीम करके इस बैटल रॉयल गेम में इन-गेम हथियार, स्किन, रिवॉर्ड पॉइंट्स और बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।