Page Loader
दुनियाभर में डाउन हुआ ट्विटर, हजारों यूजर्स ने की शिकायत
ट्विटर के डाउन होने से लोगों को हुई परेशानी

दुनियाभर में डाउन हुआ ट्विटर, हजारों यूजर्स ने की शिकायत

Jul 01, 2023
11:34 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर के कई देशों में शनिवार रात ट्विटर डाउन होने के कारण यूजर्स को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्विटर के ऐप के साथ उसकी वेबसाइट भी डाउन हुई है। इससे यूजर्स के मोबाइल फोन और लेपटॉप पर ट्विटर ने काम करना बंद कर दिया। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, करीब 4,000 ट्विटर यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट की है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक आउटेज पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

ट्रेंड

ट्रेंड कर रहा ट्विटर डाउन 

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत कई शहरों के यूजर्स ने ट्विटर एक्सेस न कर पाने की शिकायत की। सोशल मीडिया पर ट्विटर डाउन ट्रेंड भी करने लगा है। हजारों यूजर्स ने ट्विटर डाउन की शिकायत भी की। बता दें कि इस साल यह तीसरी बार है जब ट्विटर डाउन हुआ है। इससे पहले मार्च में भी ट्विटर कुछ घंटों के लिए डाउन रहा था। इसी तरह फरवरी में भी ट्विटर इस्तेमाल करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।