ट्विटर ब्लू के फायदे क्या हैं? जानें इसका चार्ज और सब्सक्राइब करने का तरीका
ट्विटर ने सभी अकाउंट्स से लेगेसी ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया है। इस फैसले से राजनेताओं से लेकर क्रिकेटर और फिल्मी सितारों के अकाउंट से ब्लू टिक हट गए हैं। अब जिनको भी अपने ट्विटर अकाउंट के लिए ब्लू टिक चाहिए, उनके पास सिर्फ एक उपाय ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना है। जान लेते हैं कि ट्विटर ब्लू की सुविधा और इसे सब्सक्राइब करने का तरीका क्या है और इसकी फीस कितनी है।
ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज?
भारत में ट्विटर ब्लू सुविधा को मासिक और वार्षिक प्लान के आधार पर लिया जा सकता है। एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज 900 रुपये प्रति महीना और वेब के लिए 650 रुपये प्रति महीना है। वेब वर्जन के वार्षिक प्लान की कीमत 6,800 रुपये प्रति वर्ष है और एंड्रॉयड और iOS के लिए 9,400 रुपये वार्षिक चार्ज देना होगा। ब्लू सब्सक्रिप्शन में ब्लू टिक के अलावा कई अन्य फीचर दिए जाते हैं।
सब्सक्रिप्शन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन के लिए अकाउंट में नाम, प्रोफाइल फोटो और यूजर्स को बीते 30 दिनों से एक्टिव होना चाहिए। एक बात का ध्यान और रखें कि जिस अकाउंट के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना है, वह अकाउंट कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए। इस सर्विस के लिए फोन नंबर भी देना होगा। ध्यान रखें कि जिस अकाउंट को वेरिफाई कराना है, उसमें हाल-फिलहाल में नाम और हैंडल में बदलाव नहीं हुआ होना चाहिए।
ये है ब्लू सब्सक्रिप्शन का तरीका
वेब के जरिए ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के लिए ट्विटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां मोर के ऑप्शन पर क्लिकर कर ट्विटर ब्लू के ऑप्शन पर जाएं और सब्सक्राइब को सेलेक्ट करें। यहां अपने हिसाब से प्रति माह या वार्षिक प्लान सेलेक्ट करें और पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें। मोबाइल ऐप के जरिए सब्सक्राइब करने के लिए प्रोफाइल टैब पर जाकर ट्विटर ब्लू और फिर सब्सक्राइब ऑप्शन चुनें। प्लान चुनकर पेमेंट कंप्लीट करें।
ब्लू सब्सक्राइबर को मिलते हैं ये फीचर्स
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स ट्वीट करने के 30 मिनट के भीतर इसे एडिट कर सकते हैं। बुकमार्क के जरिए ट्वीट्स को विभिन्न कैटेगरी में बांटा जा सकता हैं। ब्लू यूजर्स NFT प्रोफाइल पिक्चर सेट करने के साथ ही 60 मिनट और 2 GB साइज वाले लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं। 10,000 अक्षर का बड़ा ट्वीट करने की सुविधा मिलती है। ट्विटर के ब्लू यूजर्स को सामान्य यूजर्स के अपेक्षा 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखाए जाते हैं।
फॉलो किए गए अकाउंट्स के टॉप आर्टिकल्स दिखेंगे
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को उनके द्वारा फॉलो किए गए यूजर्स के वो टॉप आर्टिकल्स दिखेंगे जो सबसे ज्यादा शेयर किए गए होंगे। इसके साथ ही ब्लू यूजर्स को एक "रीडर" फीचर मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स बड़े ट्विटर थ्रेड वाले मैसेज के फॉन्ट साइज को बदल सकेंगे। यूजर्स को अपने ट्वीट्स को "अनडू" करने का फीचर मिलेगा। ट्विटर पोल में भी सिर्फ ब्लू सबस्क्राइबर्स ही भाग ले पाएंगे। एलन मस्क के मुताबिक, इससे बॉट या फेक अकाउंट वोट नहीं कर पाएंगे।