ट्विटर ने ट्वीट एडिट करने की बढ़ाई समय सीमा, अब 1 घंटे तक कर सकेंगे एडिट
क्या है खबर?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है।
ट्विटर यूजर्स अब अपने किसी ट्वीट को 1 घंटे तक एडिट कर सकते हैं, पहले यूजर्स को ट्वीट करने के 30 मिनट के भीतर केवल मूल ट्वीट एडिट करने की अनुमति थी।
बता दें कि एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ट्वीट एडिट करने की सुविधा केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स को ही प्रदान करती है।
ट्विटर ब्लू
ट्विटर ब्लू क्या है?
ट्विटर ब्लू कंपनी की एक सब्सक्रिप्शन योजना है, जिसके तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज (ब्लूटिक) और कई अन्य सुविधाएं दी जाती है।
भारत में ट्विटर वेब यूजर्स 650 रुपये और मोबाइल यूजर्स 900 रुपये प्रति महीने की दर से भुगतान करके ट्विटर ब्लू की सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं।
ट्विटर ब्लू यूजर्स को ट्वीट एडिट करने की सुविधा के साथ-साथ, FHD रेजोल्यूशन में वीडियो शेयर करने और 10,000 केरैक्टर तक ट्वीट करने समेत कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं।