Page Loader
ट्विटर के ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम के लिए यूजर्स जल्द कर सकेंगे साइन अप
इस प्रोग्राम के लिए ट्विटर ब्लू यूजर्स ही केवल साइन अप कर सकेंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ट्विटर के ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम के लिए यूजर्स जल्द कर सकेंगे साइन अप

Jun 27, 2023
10:59 am

क्या है खबर?

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम के लिए साइन अप कर सकेंगे। टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, इस फीचर के तहत साइन अप करके ट्विटर के वेरीफाइड यूजर्स पैसा कमा सकेंगे। बता दें, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसी महीने बताया था की ट्विटर जल्द ही प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू करेगी।

शर्त

ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम की है कुछ शर्तें

ट्विटर के ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम को लेकर एलन मस्क ने कुछ शर्त भी रखी है। ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स ही केवल साइन अप कर सकेंगे, क्योंकि कंपनी इस प्रोग्राम के तहत केवल वेरीफाइड क्रिएटर्स को ही भुगतान करेगी। फिलहाल कंपनी की ओर से ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम के शुरू होने को लेकर किसी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा कि आने वाले हफ्तों में इसे शुरू किया जाएगा।