टेस्ला भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक कारें, मस्क-मोदी के बीच हुई चर्चा
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू कर सकती है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जितनी जल्दी हो सके देश में निवेश करने में रुचि व्यक्त की है। दरअसल, टेस्ला के CEO एलन मस्क ने अमेरिका के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस मामले पर चर्चा की है। रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला प्रमुख ने मोदी को भारत में कारखाना लगाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी है।
मस्क ने कहा- अभी कुछ कहना जल्दबाजी
भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मस्क ने कहा, "हम तत्काल कोई घोषणा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह भारत के साथ हमारे संबंधों में एक महत्वपूर्ण निवेश होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं और प्रधानमंत्री को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और उम्मीद है कि वे निकट भविष्य में कुछ घोषणा करने में सक्षम होंगे।
टेस्ला के अधिकारी आए थे भारत के दौरे पर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की कंपनी चीन पर निर्भरता कम करने के लिए भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को असेंबल करना चाहती है। इसको लेकर टेस्ला के अधिकारी पिछले महीने भारत सरकार के अधिकारियों से मिले थे और कथित तौर पर उन्होंने देश में नया EV कारखाना खोलने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद खुद एलन मस्क भी कह चुके हैं कि वे नए कारखाने के लिए जगह तलाश रहे हैं, जो भारत में भी हो सकती है।