Page Loader
एलन मस्क ने नाम और लोगो के बाद अब बदला ट्विटर का आधिकारिक हैंडल
एलन मस्क ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को भी बदलेंगे

एलन मस्क ने नाम और लोगो के बाद अब बदला ट्विटर का आधिकारिक हैंडल

Jul 26, 2023
11:14 am

क्या है खबर?

ट्विटर पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद से ही एलन मस्क प्लेटफॉर्म में लगातार कई बड़े बदलाव कर रहे हैं। एक नए बदलाव के तहत मस्क ने अब ट्विटर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का यूजरनेम या हैंडल बदलकर @x कर दिया है, जो पहले @twitter हुआ करता था। बता दें, मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा था कि वह ट्विटर को रीब्रांड करने की योजना बना रहे हैं।

बदलाव

बदला गया ट्विटर का लोगो और नाम

ट्विटर को रीब्रांड करने की योजना के तहत एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर लोगों को 'नीले रंग की उड़ती हुई चिड़िया' से रिप्लेस करके X कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के आधिकारिक नाम को ट्विटर से बदलकर X कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में ट्विटर अपने डिफॉल्ट कलर को नीले रंग से बदलकर काला रंग कर सकती है।