
मेटा की थ्रेड्स ऐप हुई लॉन्च, 500 अक्षरों तक का पोस्ट साझा कर सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा की तरफ से ट्विटर की प्रतिद्वंदी मानी जा रही ऐप थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया है।
थ्रेड्स ऐप को इसकी ऑधिकारिक वेबसाइट के साथ ही iOS और एंड्रॉयड के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स के जरिए ही बताया कि इसे लॉन्च किए जाने के शुरुआती 2 घंटे में ही इसके 20 लाख साइन-अप हो गए हैं।
थ्रेड्स
थ्रेड्स यूजर शेयर कर पाएंगे 5 मिनट तक का वीडियो
थ्रेड्स को इंस्टाग्राम के साथ इंटीग्रेट किया गया है। इंस्टाग्राम यूजर्स थ्रेड्स ऐप में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट वाला ही यूजर नाम भी इस्तेमाल कर सकते हैं और उसी ID और पासवर्ड से इसके लिए ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
यूजर्स चाहें तो अपनी थ्रेड्स प्रोफाइल को अलग से भी कस्टमाइज कर सकते हैं।
थ्रेड्स में यूजर्स 500 अक्षरों तक का टेक्स्ट पोस्ट करने के साथ ही लिंक, तस्वीर और 5 मिनट तक की वीडियो शेयर कर सकते हैं।
उपलब्धता
EU को छोड़कर 100 देशों में उपलब्ध है थ्रेड्स
थ्रेड्स ऐप 100 देशों में iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, यूरोपीय यूनियन (EU) में इसे लॉन्च नहीं किया गया है।
EU में स्थानीय डाटा प्राइवेसी नियमों के पालन से जुड़ी चिंताओं के कारण इसे वहां नहीं लॉन्च किया गया।
इंस्टाग्राम के साथ इंटीग्रेट की गई थ्रेड्स ऐप की खास बात ये है कि ये ऐप यूजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट के मौजूदा फॉलोअर्स की लिस्ट को पोर्ट कर देती है।
इंस्टाग्राम
थ्रेड्स में साइन-अप करने का तरीका
थ्रेड्स में साइन-अप करने के लिए यूजर्स को पहले अपने एंड्रॉयड या आईफोन डिवाइस पर थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करना होगा।
ऐप खोलने के बाद लॉग-इन विद इंस्टाग्राम पर क्लिक करें।
जिन यूजर्स के स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप पहले से इंस्टाल है, ऐसे यूजर्स ऑटोमैटिक तरीके से लॉग इन कर पाएंगे।
ऐसे यूजर्स, जिनके पास इंस्टाग्राम ऐप नहीं है उन्हें साइन-अप प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट और पासवर्ड मैन्युअल तरीके से दर्ज करना होगा।
ट्विटर
बढ़ सकती है ट्विटर की मुश्किल
मेटा की तरफ से थ्रेड्स को ऐसे समय में लॉन्च किया गया है, जब ट्विटर अपने कई फीचर्स को सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स तक सीमित करती जा रही है।
थ्रेड्स को यदि लोग पसंद करते हैं तो यह पहले से ही मुश्किल में चल रहे ट्विटर की परेशानी और बढ़ा देगी।
ट्विटर को टक्कर देने के ब्लूस्काई, मास्टोडॉन जैसे कुछ अन्य ऐप भी पहले से मौजूद हैं। बीते कुछ समय में ब्लूस्काई और मास्टोडॉन के यूजर्स भी बढ़े हैं।