
एलन मस्क के खरीदने के बाद 33 प्रतिशत रह गई ट्विटर की कीमत- रिपोर्ट
क्या है खबर?
टेस्ला और स्पेस-X जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने वर्ष 2022 में ट्विटर को लगभग 3 लाख करोड़ रुपये में खरीदा था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब उसकी कीमत केवल एक-तिहाई रह गई है। इससे हाल ही में कंपनी में मस्क के इक्विटी स्टेक की कीमत कम हो गई है।
मस्क ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने ट्विटर को ज्यादा कीमत में खरीदा, जिसमें लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की इक्विटी भी शामिल है।
ट्विटर
मस्क ने खुद आंकी थी आधी कीमत
मस्क ने हाल ही में खुद कहा था कि उन्होंने ट्विटर को जितने में खरीदा है अब इसकी कीमत उससे आधी रह गई है।
एक अमेरिकी मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विस से जुड़ी फर्म फिडेलिटी इंवेस्टमेंट के मुताबिक, ट्विटर की कीमत इसको खरीदे जाने की कीमत का मात्र 33 प्रतिशत रह गई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि फिडेलिटी अपने इस मूल्यांकन पर कैसे पहुंची या फिर इसने कंपनी से कोई गैर-सार्वजनिक जानकारी प्राप्त की है।
विज्ञापन
आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही है ट्विटर
मस्क के खरीदने के बाद ट्विटर आर्थिक रूप से चुनौतियों का सामना कर रही है। मस्क के फैसलों से असहमत कई कंपनियों और ब्रांड ने ट्विटर को विज्ञापन देना कम या फिर बंद कर दिया। इससे उसका विज्ञापन राजस्व 50 प्रतिशत कम हो गया।
कंपनी के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों की अंधाधुंध छंटनी सहित कई बड़े फैसले लिए। विज्ञापन से कम हुए राजस्व की भरपाई के लिए उन्होंने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया।
जानकारी
नहीं काम आई ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की रणनीति
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की रणनीति भी ट्विटर के कम हुए राजस्व की भरपाई में मददगार होती नहीं दिख रही है। मार्च के अंत में ट्विटर के मासिक यूजर्स में से 1 प्रतिशत से भी कम ने ट्विटर ब्लू के लिए साइन-अप किया था।
निवेश
लगभग 7,000 करोड़ रुपये घटा मस्क का नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, ट्विटर में मस्क का निवेश अब लगभग 72,000 करोड़ रुपये है। मस्क की होल्डिंग की गणना करने के लिए फिडेलिटी के वैल्यूएशन का उपयोग किया गया है।
मस्क ने पिछले साल कंपनी में लगभग 79 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए लगभग 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए थे।
इंडेक्स के अनुसार, नए मार्कडाउन से मस्क की लगभग 15 लाख करोड़ के नेटवर्थ में लगभग 7,000 करोड़ रुपये कम हो गए हैं।
संपत्ति
इस साल बढ़ी है मस्क की कुल संपत्ति
इस साल मस्क की कुल संपत्ति लगभग 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। जो अब लगभग 16.3 लाख करोड़ रुपये है। मस्क की संपत्ति उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों की कीमत 63 प्रतिशत बढ़ने से बढ़ी है।
टेस्ला की एक अन्य कंपनी न्यूरालिंक को भी हाल ही में बड़ी सफलता मिली है। न्यूरालिंक को FDA से इजाजत मिल गई है कि वह इंसान के दिमाग के साथ चिप का परीक्षण कर सकती है।