आईफोन 14 के डिजाइन कॉन्सेप्ट में दिखी सेकेंडरी स्लाइडर स्क्रीन, सामने आया वीडियो
आईफोन मॉडल्स के डिजाइन में बड़े बदलाव वैसे तो देखने को नहीं मिलते लेकिन हर बार फैन्स बड़े इनोवेशन की उम्मीद ऐपल से करते हैं। अब कॉन्सेप्ट्सआईफोन की ओर से एक नया डिजाइन ट्रेलर शेयर किया गया है, जिसमें ऐपल के आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो डिवाइसेज दिख रहे हैं। इसमें दोनों नए डिवाइसज को सेकेंडरी स्लाइर स्क्रीन और फ्यूचरिस्टिक एयर चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ दिखाया गया है। हालांकि, ऐपल शायद ही इन्हें फाइनल डिवाइस का हिस्सा बनाए।
बेहद अनोखा है नया आईफोन कॉन्सेप्ट
ट्रेलर वीडियो में दिखाया गया आईफोन 14 का डिजाइन प्रोडक्टिविटी पर फोकस करता है। इसमें यूजर डिवाइस को हॉरिजेंटल होल्ड कर टॉप सेक्शन से स्लाइड-आउट कर सकता है। इसके बाद आईफोन की मेन स्क्रीन को कीबोर्ड या इन-गेम कंट्रोल्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और बाकी हिस्सा स्क्रीन का मेन कंटेंट दिखाता है। बड़ी स्क्रीन पर बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है और एकसाथ कई ऐप्स ओपेन की जा सकती हैं।
कॉन्सेप्ट में दिखी एयर चार्ज टेक्नोलॉजी
कॉन्सेप्ट में एक खास चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी शोकेस की गई है, जिसके साथ बिना किसी चार्जिंग केबल से कनेक्ट किए या फिर चार्जिंग स्टैंड पर रखे आईफोन चार्ज किया जा सकेगा। ऐसा फीचर ऐपल की ओर से पहले इंट्रोड्यूस किया गया है, हालांकि नए कॉन्सेप्ट डिजाइन में ऐसे चार्जिंग पैड का जिक्र है, जो बैंडविद कम कर देगा। इस तरह यूजर्स आईफोन को इस पैड से दूर रखकर भी चार्ज कर पाएंगे।
ऑथेंटिकेशन सिस्टम और डिस्प्ले को मिलेगा अपग्रेड
प्रणव नाथे और रन अवनी ने इस कॉन्सेप्ट को डिजाइन किया है और उनका मानना है कि नए आईफोन मॉडल में ऐपल फेस ID और टच ID ऑथेंटिकेशन सिस्टम दोनों का सपोर्ट खास तरीके से मिल सकता है। पावरफुल ऐपल A16 बायोनिक स्मार्टफोन चिप और 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले के साथ आने वाले नई आईफोन 14 मॉडल्स को स्कारलेट, ऑरेंज, वाइट, डीप ब्लू और ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जा सकता है।
लंबे इंतजार के बाद USB-C पोर्ट मिलने की उम्मीद
हाल ही में संकेत मिले हैं कि ऐपल अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में USB-C कनेक्टिविटी का विकल्प दे सकती है। ऐसा यूरोपियन यूनियन के नए नियम के चलते हो सकता है, जिसमें कहा गया है कि सभी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स को सिंगल यूनिवर्सल चार्जिंग सॉल्यूशन अपने डिवाइस में देना चाहिए, जिससे ई-वेस्ट को कम किया जा सके। हालांकि, ऐपल ने इसपर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
मिल सकता है 2TB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज
संकेत मिले हैं कि अगले साल रेग्युलर आईफोन 14 में 1TB और आईफोन प्रो मॉडल्स में 2TB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। आईफोन कैमरा से रिकॉर्ड होने वाले चंद मिनट के वीडियो का साइज कई GB हो जाता है, ऐसे में ज्यादा स्टोरेज की जरूरत यूजर्स को पड़ने लगी है। कंपनी डिवाइस के कैमरा डिजाइन में सुधार कर बंप को हटा सकती है। इसकी जगह फ्लश ग्लास और टाइटेनियम चेसिस नए मॉड्यूल में इस्तेमाल हो सकता है।