चीन में लॉन्च हुआ जियोनी G13 प्रो स्मार्टफोन, आईफोन 13 जैसा डिजाइन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने आधिकारिक तौर पर अपना एक नया बजट स्मार्टफोन जियोनी G13 प्रो लॉन्च किया है। यह फोन 28 जनवरी को चीन में लॉन्च किया गया है। जियोनी G13 प्रो में प्रीमियम ऐपल आईफोन 13 हैंडसेट से प्रेरित डिजाइन है, लेकिन यह बहुत ही किफायती कीमत पर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 'एल्डर्ली मोड' भी है, जो जियोनी G13 प्रो को बुजुर्ग यूजर्स के लिए उपयोग में आसान बनाता है।
आईफोन 13 जैसा है फोन का डिजाइन
जियोनी G13 प्रो में नॉच डिस्प्ले, गोल कोने, फ्लैट स्क्रीन प्रोफाइल और फेस अनलॉक फीचर है। साथ ही इसके रियर पैनल पर दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिन्हें आईफोन 13 की तरह ही डिजाइन किया गया है। इस हैंडसेट में 6.26 इंच का फुल-HD IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह डिवाइस स्मार्ट मोड के साथ भी आता है, जो युवा यूजर्स को एक आसान और सहज UI अनुभव देता है।
फोन में है दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप
जियोनी G13 प्रो में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में सामने की तरफ 5MP का कैमरा है। यह कई सॉफ्टवेयर ओपनिंग्स को सपोर्ट करता है। यूजर्स इसमें एक साथ कई वीचैट (WeChat) अकाउंट्स भी खोल सकते हैं। इस फोन में स्प्लिट-स्क्रीन सपोर्ट भी है, जिससे यूजर्स एक समय में दो काम कर सकते हैं, जैसे- गेम खेलते-खेलते चैट करना।
जियोनी G13 प्रो में है UNISOC T310 प्रोसेसर
जियोनी G13 प्रो में UNISOC T310 प्रोसेसर है, जिसमें 4GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। यह हार्मनीOS पर काम करता है। साथ ही, यह फोन हुवाई के HMS इकोसिस्टम को भी सपोर्ट करता है। फोन में दिया गया एल्डर्ली मोड इस फोन को बुजुर्गों के इस्तेमाल के लिए आसान बनाता है। इस मोड की मदद से बुजुर्ग यूजर्स अपनी जरुरत के अनुसार फॉन्ट और आइकन्स दोनों का आकार बढ़ा सकते हैं।
इतनी होगी जियोनी G13 प्रो की कीमत
कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है और यह ब्लूटूथ, वाई-फाई, 4G LTE, GPS और टाइप-C पोर्ट को भी सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में सराउंड साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है। जियोनी G13 प्रो में 3,500mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158x76mm, मोटाई 9.2mm और वजन 195 ग्राम है। चीन में, फोन के 4GB/32GB वेरिएंट की कीमत CNY 529 (लगभग 6,200 रुपये) और 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 699 (करीब 8,200 रुपये) है।
कम कीमत में आईफोन 13 जैसा फील
यह किफायती मूल्य पर बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है। इसका प्रीमियम डिजाइन आईफोन 13 हैंडसेट से प्रेरित है। इस हैंडसेट का आधिकारिक लॉन्च कंपनी के बजट स्मार्टफोन के मौजूदा पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा। फोन के भारत में लॉन्च की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।