Page Loader
ऐपल आईफोन SE (2022), नया आईपैड एयर और मैक स्टूडियो लॉन्च, ऐसे हैं फीचर्स
आईफोन SE (2022) के लिए 11 मार्च से प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे। (फोटो: ऐपल)

ऐपल आईफोन SE (2022), नया आईपैड एयर और मैक स्टूडियो लॉन्च, ऐसे हैं फीचर्स

Mar 09, 2022
09:15 am

क्या है खबर?

टेक कंपनी ऐपल साल 2020 में अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल लेकर आई थी, जिसके सक्सेसर के तौर पर नया आईफोन SE (2022) लॉन्च कर दिया गया है। ऐपल पीक परफॉर्मेंस इवेंट में नए डिवाइस के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत से पर्दा उठाया गया। नए डिवाइस को कंपनी 5G कनेक्टिविटी और आईफोन 13 सीरीज में मिलने वाले A15 बायोनिक चिपसेट के साथ लाई है। इस इवेंट में आईपैड एयर और मैक स्टूडियो डिवाइस भी लॉन्च हुए।

आईफोन

पुराने डिजाइन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस

हार्डवेयर डिजाइन के मामले में नया आईफोन SE साल 2020 में लॉन्च हुए मॉडल जैसा है और ये दोनों ही डिवाइस आईफोन 8 पर आधारित हैं। नया A15 बायोनिक चिप मिलने के चलते बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड का फायदा यूजर्स को मिलेगा। ऐपल का दावा है कि आईफोन 8 के मुकाबले नए SE मॉडल का CPU 1.8 गुना और GPU 2.2 गुना तेज है। इसके अलावा नए डिवाइस को पिछले आईफोन मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा वक्त तक iOS अपडेट्स मिलते रहेंगे।

कैमरा

मिला बिल्कुल नया कैमरा सिस्टम

आईफोन SE (2022) में A15 बायोनिक आधारित बिल्कुल नया कैमरा सिस्टम दिया गया है। रियर पैनल पर 12MP सेंसर f/1.8 अपर्चर वाइड कैमरा दिया गया है, जो शानदार कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी फीचर्स देता है, जिनमें स्मार्ट HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल्स, डीप फ्यूजन और पोर्ट्रेट मोड शामिल हैं। यह कैमरा आईफोन 13 सीरीज की तरह सेंसर शिफ्ट स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। सेल्फी, फेसटाइम और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 7MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी

नए अफॉर्डेबल आईफोन में 5G कनेक्टिविटी

नए आईफोन SE को 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि बेहतर इंटरनेट स्पीड के साथ यूजर्स को लेटेस्ट जेनरेशन वायरलेस टेक्नोलॉजी का फायदा मिलेगा। वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध ना होने पर भी इसके साथ यूजर्स हाई-क्वॉलिटी HD फेसटाइम कॉल्स कर सकेंगे। इस तरह अब सभी आईफोन मॉडल्स में कंपनी 5G का सपोर्ट दे रही है। हालांकि, अब भी पुराने 4G आईफोन मॉडल्स मार्केट में उपलब्ध हैं।

कीमत

भारत में इतनी है आईफोन SE (2022) की कीमत

आईफोन SE को कंपनी तीन स्टोरेज ऑप्शंस में 64GB, 128GB और 256GB मॉडल्स के साथ लेकर आई है। इस डिवाइस को मिडनाइट, स्टारलाइट और (प्रोडक्ट) रेड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। आप भारत में यह डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो 11 मार्च से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे और आईफोन SE (2022) 18 मार्च से उपलब्ध हो जाएगा। आईफोन SE (2022) की कीमत बेस मॉडल के लिए 43,900 रुपये से शुरू है।

आईपैड

M1 चिप वाला आईपैड एयर भी लॉन्च

ऐपल M1 चिपसेट वाला आईपैड एयर भी लेकर आई है, जो e-सिम के साथ 5G कनेक्टिविटी देता है। कंपनी का दावा है कि यह आईपैड प्रो जैसी शानदार परफॉर्मेंस देगा। इसके अल्ट्रा-वाइड कैमरा में ऐपल ने सेंटर स्टेज फीचर का सपोर्ट दिया है, जिससे फ्रेम में दिख रहे चेहरों पर फोकस रहे। 10.9 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, 500nits पीक ब्राइटनेस और USB-C सपोर्ट वाले इस डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स और होम बटन में इंटीग्रेटेड टच ID मिलती है।

मैक

मैक स्टूडियो और नया M1 अल्ट्रा चिपसेट

कंपनी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए मैक मिनी के अपग्रेड के तौर पर मैक स्टूडियो लाई है, जो बेहतर M1 अल्ट्रा चिप के साथ आता है। M1 अल्ट्रा सुपर-चिप में 20-कोर CPU, 64-कोर GPU और 32-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है और 128GB तक यूनिफाइड मेमोरी मिलती है। इसके साथ यूजर्स को i-मैक 27 इंच के मुकाबले 3.8 गुना ज्यादा पावर मिलेगी। वहीं, ऐपल स्टूडियो डिस्प्ले को कंपनी 27 इंच साइज और 5K रेजॉल्यूशन के साथ लाई है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

मैक स्टूडियो डिस्प्ले अब यूजर्स के पास अकेला 27 इंच पैनल विकल्प होगा। कंपनी ने इसके लॉन्च के साथ 27 इंच i-मैक को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से हटा दिया है। कंपनी आईफोन 13 और 13 प्रो के लिए नया ग्रीन कलर ऑप्शन भी लाई है।