
सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन्स में से सात आईफोन मॉडल्स- रिपोर्ट
क्या है खबर?
ऐपल, सैमसंग, शाओमी और दूसरी कंपनियां हर साल अच्छे से अच्छे स्मार्टफोन्स लेकर आती हैं, लेकिन उनमें से कुछ मॉडल्स ही टॉप-10 बेस्ट-सेलिंग फोन्स की लिस्ट में जगह बना पाते हैं।
काउंटरपॉइंट की नई रिसर्च रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछले साल 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से सात ऐपल के आईफोन मॉडल्स हैं।
इसके अलावा शाओमी के दो स्मार्टफोन मॉडल्स और सैमसंग का एक डिवाइस इस लिस्ट में शामिल है।
लिस्ट
टॉप-5 में सारे मॉडल्स ऐपल आईफोन
साल 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाले टॉप-5 स्मार्टफोन्स में से सभी ऐपल के हैं। आईफोन 12 पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना।
इसके बाद क्रम से आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 13, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 11 ने टॉप-5 में जगह बनाई।
टॉप-3 आईफोन मॉडल्स ने ऐपल की कुल बिक्री का 41 प्रतिशत हिस्सा जुटाया।
रिसर्च की मानें तो 5G अपग्रेड की जरूरत के चलते ज्यादा यूजर्स ने आईफोन 12 सीरीज के डिवाइसेज खरीदे।
रिसर्च
आईफोन 12 लॉन्च में देरी भी बनी वजह
काउंटरपॉइंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "आईफोन 12 सीरीज के लॉन्च में हुई देर से हॉलीडे सीजन में होने वाली बिक्री का बड़ा हिस्सा साल 2021 के शुरुआती महीनों में खिसक गया। इसके अलावा नई आईफोन 13 सीरीज भी लॉन्च के बाद से अच्छा परफॉर्म कर रही है और आईफोन 13 पिछले साल की आखिरी तिमाही का बेस्ट-सेलिंग मॉडल बना हुआ है, जिसके बाद क्रम से आईफोन 13 प्रो मैक्स और आईफोन 13 प्रो ने जगह बनाई है।"
सैमसंग
छठी पोजीशन पर रहा सैमसंग का यह फोन
पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में छठी पोजीशन पर सैमसंग गैलेक्सी A12 ने जगह बनाई।
लगभग हर क्षेत्र और मार्केट में साउथ कोरियन कंपनी के इस फोन की मांग पूरे साल देखने को मिली।
इस फोन के टॉप मार्केट्स में नॉर्थ अमेरिका, लैटिन अमेरिका और वेस्टर्न यूरोप शामिल रहे।
सैमसंग की A-सीरीज के स्मार्टफोन्स बेहतर डिस्प्ले और कैमरा के साथ लंबी बैटरी लाइफ देने के वादे के साथ आते हैं।
बयान
सैमसंग को गैलेक्सी A13 (5G) से उम्मीद
सैमसंग ने गैलेक्सी A12 की शानदार परफॉर्मेंस को लेकर कहा, "सैमसंग ने A12 के लिए अच्छे कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी, छह मेमोरी कन्फिगरेशंस और बेहतर सॉफ्टवेयर सपोर्ट जैसे जो फीचर्स चुने थे, उनके चलते यह वैल्यू-फॉर-मनी प्रोडक्ट बना और ग्राहकों को पसंद आया।"
कंपनी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि यह सिलसिला A12 के सक्सेसर गैलेक्सी A13 (5G) के साथ भी देखने को मिलेगा, जिसे दिसंबर, 2021 में लॉन्च किया गया है।"
शाओमी
शाओमी रेडमी 9 सीरीज के दो फोन
चाइनीज कंपनी शाओमी के रेडमी 9A और रेडमी 9 स्मार्टफोन्स ने भी टॉप-10 लिस्ट में जगह बनाई और ब्रैंड की कुल बिक्री का 22 प्रतिशत हिस्सा इनके नाम रहा।
शाओमी ने लगभग सभी मार्केट्स में अच्छा प्रदर्शन किया, जिनमें से चीन, भार और एशिया-पैसिफिक इसके टॉप मार्केट्स रहे।
शाओमी ने उन मार्केट्स में इन बजट मॉडल्स की जमकर बिक्री की, जहां ग्राहक कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाले फोन की तलाश कर रहे थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
काउंटरपॉइंट के मुताबिक, साल 2021 में दुनियाभर में 4,200 से ज्यादा स्मार्टफोन मॉडल्स ऐक्टिव थे। टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन कुल बिक्री का 19 प्रतिशत रहे, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 16 प्रतिशत था।