आईफोन 14 सीरीज में मिल सकता है 48MP कैमरा, 8K रिकॉर्डिंग सपोर्ट
साल 2021 में ऐपल अपना आईफोन 13 लाइनअप कई अपग्रेड्स के साथ लॉन्च करेगी और अभी से अगले साल मार्केट में उतरने वाली आईफोन 14 सीरीज से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। बात कैमरा परफॉर्मेंस की हो तो ऐपल ने लगातार अपने डिवाइसेज को अपग्रेड्स दिए हैं, हालांकि ऐपल आईफोन्स का मेगापिक्सल काउंट कम है। आईफोन्स में मिलने वाले कैमरा सेंसर्स 12 मेगापिक्सल के होते हैं लेकिन अगले साल कंपनी बदलाव कर सकती है।
बड़ा कैमरा सेंसर और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
ऐपल इनसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में लॉन्च होने वाली ऐपल आईफोन सीरीज (ऐपल आईफोन 14 लाइनअप) में कंपनी 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला पहला आईफोन मॉडल शामिल कर सकती है। नए पावरफुल कैमरा सेंसर की मदद से इस डिवाइस में यूजर्स को 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। बता दें, सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियां अपने एंड्रॉयड फ्लैगशिप डिवाइसेज में इससे कहीं ज्यादा पावरफुल सेंसर और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट पहले ही दे रही हैं।
एनालिस्ट ने दी जानकारी
ऐपल एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने रिपोर्ट में बताया, "हमें लगता है कि नए 2022 आईफोन्स में सीधे 48MP आउटपुट और 12MP (फोर सेल मर्ज आउटपुट मोड) आउटपुड एकसाथ मिलेगा।" उन्होंने कहा, "12MP आउटपुट के साथ, नए 2H22 आईफोन का CIS पिक्सल साइज करीब 2.5um तक बढ़ जाएगा, जो आईफोन 12 या आईफोन 13 में मिलने वाले कैमरा सेंसर के मुकाबले काफी बड़ा होगा। यह सेंसर मौजूदा एंड्रॉयड फोन्स से भी बड़ा होगा और DSC लेवल जितना होगा।"
आईफोन मिनी मॉडल नहीं होगा लॉन्च
कुओ ने संकेत दिए हैं कि कैलिफोर्निया की टेक कंपनी आईफोन मिनी सीरीज का प्रोडक्शन बंद कर सकती है। बीते दिनों सामने आया था कि कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर लॉन्च किए गए आईफोन 12 मिनी को मार्केट से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। साल 2021 में कंपनी का फोकस आईफोन 13 सीरीज के डिवाइस लॉन्च करने पर है, जिनमें हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा बेहतर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
5G सपोर्ट और पंच-होल डिस्प्ले
बीते दिनों एनालिस्ट रॉस यंग ने अगले अफॉर्डेबल आईफोन SE से जुड़े लीक्स शेयर किए हैं। एनालिस्ट ने कहा कि साल 2022 में लॉन्च होने वाले अफॉर्डेबल आईफोन SE मॉडल में 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा नए अफॉर्डेबल डिवाइस के डिजाइन में आईफोन 12 जैसे फ्लैट एज के अलावा स्क्रीन के बीच में होल-पंच मिल सकता है। एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने भी कहा है कि ऐपल 2022 से पहले सस्ता आईफोन SE मॉडल नहीं लाएगी।