आईफोन 14 में स्क्रीन के अंदर होगी फेस ID और टच ID, सामने आया पेटेंट
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अगले साल अपने आईफोन लाइनअप को बड़ा अपग्रेड दे सकती है। नई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आईफोन 14 मॉडल्स में ऐपल अंडर-डिस्प्ले टच ID और फेस ID भी दे सकती है। आईफोन बनाने वाली कंपनी ने हाल ही में नया पेटेंट लिया है, जिसके साथ आईफोन्स और मैकबुक्स में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इंटीग्रेशन किया जा सकेगा। ऐपल की कोशिश अपने यूजर्स को कई ऑथेंटिकेशन विकल्प देने की है।
पहले भी सामने आई थीं रिपोर्ट्स
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आई बात पेटेंट सामने आने के बाद कन्फर्म हो गई है कि ऐपल के मोबाइल डिवाइसेज में टच ID की वापसी होगी। वहीं, इससे उलट कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साल 2022 तक ऐपल की कोशिश सभी नए डिवाइसेज में फेस ID का विकल्प यूजर्स को देने की होगी। अब कयास लग रहे हैं ऐपल आईफोन्स में फेस ID और टच ID दोनों स्क्रीन के अंदर दे सकती है।
अगले साल आईफोन में दो ऑथेंटिकेशन विकल्प
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नया ऐपल अंडर-डिस्प्ले टच ID मैकेनिज्म सबसे पहले आईफोन 14 मॉडल्स में दिया जा सकता है। वहीं, इस साल लॉन्च होने को तैयार आईफोन 13 सीरीज के डिवाइसेज में यूजर्स को केवल फेस ID ऑथेंटिकेशन का विकल्प मिलेगा। हालांकि, आईफोन 13 मॉडल्स में ऐपल पहले के मुकाबले छोटी नॉच दे सकती है और जल्द ही सेल्फी कैमरा के साथ ही फेस ID इस्तेमाल करने का विकल्प भी दिया जा सकता है।
एंड्रॉयड डिवाइसेज में पहले से मिल रहा फीचर
ऐपल के मुकाबले एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर्स कई साल पहले से अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर्स दे रहे हैं। फ्लैगशिप्स के अलावा अब मिडरेंज एंड्रॉयड फोन्स में भी यूजर्स को यह विकल्प मिलता है। वहीं, ऐपल ने आईफोन X और इसके बाद लॉन्च सभी मॉडल्स से टच ID हटा दी और विकल्प के तौर पर फेस ID लेकर आई। इसके बाद साल 2020 में केवल सस्ते आईफोन SE को ही टच ID के साथ लॉन्च किया गया है।
इसलिए जरूरी है फेस ID में बदलाव करना
साल 2020 में आई महामारी के बाद मास्क पहनना जरूरी हो गया है और मास्क पहनने के दौरान फेस ID ऑथेंटिकेशन सिस्टम काम नहीं करता। पब्लिक प्लेसेज में यूजर्स को आईफोन अनलॉक करने के लिए हर बार पासकोड एंटर करना पड़ता है या फिर मास्क उतारना पड़ता है। यही वजह है कि यूजर्स ने टच ID की वापसी की मांग की है और कंपनी भी नया विकल्प देखने पर विचार कर रही है।
आईफोन 13 में छोटी हो जाएगी डिस्प्ले नॉच
हाई रिफ्रेश-रेट वाले डिस्प्ले के अलावा आईफोन 13 मॉडल्स में पहले के मुकाबले छोटी नॉच भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कैलिफोर्निया की टेक कंपनी की कोशिश बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स देने की है और बैटरी लाइफ में भी सुधार देखने को मिल सकते हैं। नए आईफोन मॉडल्स में बेहतर परफॉर्मेंस और इमेज प्रोसेसिंग की क्षमता ऐपल A15 चिपसेट के साथ यूजर्स को मिलना लगभग तय माना जा रहा है।