
मास्क पहनने पर भी काम करेगी आईफोन की फेस ID, ऐपल का नया फीचर
क्या है खबर?
टेक कंपनी ऐपल एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स फेस मास्क पहनकर भी फेस ID ऑथेंटिकेशन की मदद ले सकेंगे।
कोविड-19 महामारी आने के बाद आईफोन यूजर्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि वे बिना मास्क उतारे अपने डिवाइस में फेस ID ऑथेंटिकेशन फीचर इस्तेमाल नहीं कर सकते थे।
सामने आया है कि आईफोन 12 सीरीज और आईफोन 13 सीरीज यूजर्स के मास्क के साथ भी यह ऑथेंटिकेशन फीचर काम करेगा।
रिपोर्ट
आईफोन 11 सीरीज में नहीं मिलेगा विकल्प
MacRumors की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल iOS 15.4 बीटा में एक नया फीचर लेकर आई है।
इसके साथ मास्क पहने रहने पर भी आईफोन की फेस ID काम करेगी और ऑथेंटिकेशन के लिए ऐपल वॉच का इस्तेमाल नहीं करना होगा।
रिपोर्ट की मानें तो यह विकल्प केवल आईफोन 12 और आईफोन 13 मॉडल्स तक ही सीमित रखा गया है और आईफोन 11 मॉडल्स में यह बीटा फीचर अब तक नहीं दिखा है।
बदलाव
अभी पड़ती है ऐपल वॉच की जरूरत
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी इससे पहले फेस ID को मास्क के साथ कंपैटिबल बना चुकी है लेकिन इसके लिए यूजर के पास ऐपल वॉच होनी चाहिए।
चेहरे का एक हिस्सा स्कैन कर डिवाइस तभी अनलॉक होता है, जब आईफोन से कनेक्टेड ऐपल वॉच के साथ ऑथेंटिकेशन किया जाए।
इस तरह यूजर्स पब्लिक में बिना मास्क हटाए डिवाइस अनलॉक करने के अलावा ऐपल पे का इस्तेमाल और ऐप स्टोर डाउनलोड्स जैसे काम कर सकते हैं।
विकल्प
यूजर्स को एंटर करना पड़ता है पासकोड
ऐपल ने बताया है कि मास्क लगाने की स्थिति में बायोमेट्रिक डाटा का केवल एक हिस्सा डिवाइस को मिलता है और पूरा चेहरा ना दिखने के चलते यह काम नहीं करती।
ऐसी स्थिति में ऐपल वॉच कनेक्ट ना होने पर यूजर से पासकोड एंटर करने को कहा जाता है।
नए फीचर के साथ आईफोन अनलॉक करने के लिए फेस ID यूजर की आंखों और इसके आसपास के हिस्से को अच्छे से स्कैन करेगी और नए एल्गोरिद्म की मदद लेगी।
अपग्रेड
मास्क के साथ फेस ID को चार ग्लासेज का सपोर्ट
हर रजिस्टर्ड लुक के साथ फेस ID विद मास्क को चार तरह के ग्लासेज (चश्मों) का सपोर्ट दिया गया है।
फेस ID ऑथेंटिकेशन सिस्टम अभी ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम इस्तेमाल करता है और चेहरे के आकार से लेकर अलग-अलग हिस्सों का डाटा जुटाता है।
यह सिस्टम कई तरह के हेडगियर, चश्मों और कॉन्टैक्ट लेंसेज की बड़ी रेंज को सपोर्ट करता है।
इसका इस्तेमाल तेज धूप से लेकर अंधेरे कमरे तक में किया जा सकता है।
योजना
सभी ऐपल डिवाइसेज में मिलेगी फेस ID
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल अपने सभी प्रोडक्ट्स में फेस ID ऑथेंटिकेशन का विकल्प यूजर्स को दे सकती है।
नए एंट्री-लेवल आईफोन SE मॉडल से लेकर पावरफुल मैक सिस्टम्स तक सभी को यूजर्स फेस ID की मदद से अनलॉक कर पाएंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीमियम टेक कंपनी ऐसा करने में अगले दो साल तक का वक्त ले सकती है।
कंपनी अपने फेस ID ऑथेंटिकेशन सिस्टम को टच ID के मुकाबले एडवांस्ड मानती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फेस ID और कोविड-19 मास्क से जुड़ी चुनौती के चलते माना जा रहा था कि ऐपल अंडर-डिस्प्ले टच ID आईफोन 13 सीरीज में दे सकती है, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। आईफोन 14 सीरीज में भी ऐपल अंडर-डिस्प्ले टच ID नहीं देगी।