आईफोन 14 में नॉच गायब करेगी ऐपल, मिल सकता है पंच-होल सेल्फी कैमरा
क्या है खबर?
ऐपल ने पिछले सप्ताह लेटेस्ट आईफोन 13 सीरीज लॉन्च की है और अभी से आईफोन 14 से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं।
आईफोन 14 सीरीज कंपनी 2022 के आखिर में लेकर आएगी और आईफोन 13 के मुकाबले इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
ऐपल एनालिस्ट मिंग ची-कुओ ने नई रिपोर्ट में आईफोन 14 से जुड़े बदलावों की जानकारी दी है।
लीक्स में पता चला है कि आईफोन 14 के डिस्प्ले में कुछ सुधार देखने को मिलेंगे।
लीक्स
अगले साल हटाई जाएगी आईफोन की नॉच
ऐपल साल 2017 में अपने डिवाइसेज में नॉच वाला डिस्प्ले लेकर आई थी, जो अब तक मिल रहा है।
हालांकि, आईफोन 13 के साथ इस नॉच का साइज कम किया गया है और अगले साल इसे पूरी तरह हटाया जा सकता है।
ऐपल एनालिस्ट ने कहा है कि टेक कंपनी ऐपल अपने फ्यूचर मॉडल्स में यूजर्स को फुल-स्क्रीन अनुभव देना चाहती है।
ऐसा करने के लिए ऐपल फ्रंट कैमरा को होल-पंच डिजाइन का हिस्सा बना सकती है।
रिपोर्ट
केवल प्रो मॉडल्स में मिलेगा नॉचलेस डिस्प्ले
ऐपल एनालिस्ट ने MacRumours को बताया कि अगले साल लॉन्च होने वाली आईफोन 14 सीरीज के प्रो मॉडल्स नॉचलेस डिस्प्ले के साथ आएंगे।
आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स को कंपनी फ्रंट कैमरा के लिए पंच-होल डिजाइन और कटआउट दे सकती है।
नए आईफोन्स का डिजाइन सैमसंग गैलक्सी सीरीज के स्मार्टफोन्स से मिलता-जुलता हो सकता है।
डिवाइस का बाकी डिजाइन आईफोन 12 और आईफन 13 सीरीज के मॉडल्स पर ही आधारित होगा।
कैमरा
नए डिवाइसेज को नहीं मिलेगा बड़ा फ्रंट कैमरा अपग्रेड
कुओ ने बताया है कि नए डिवाइसेज में ऐपल अंडर-डिस्प्ले फेस ID सेंसर्स दे सकती है।
इसके अलावा पंच-होल डिस्प्ले देने के चलते कंपनी कोई ब़ड़े कैमरा अपग्रेड्स नहीं करेगी।
वहीं, आईफोन 14 के प्राइमरी कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस शामिल किया जा सकता है।
मौजूदा 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल सेंसर के मुकाबले यह बड़ा अपग्रेड होगा।
इसके अलावा अगले साल ऐपल 5G कनेक्टिविटी वाला थर्ड-जेनरेशन आईफोन SE लॉन्च कर सकती है।
ऑथेंटिकेशन
टच ID सपोर्ट का यूजर्स को इंतजार
पिछले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आईफोन 14 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले के अलावा फेस ID और टच ID दोनों का सपोर्ट मिल सकता है।
वहीं, अब संकेत मिले हैं कि टच ID इंटीग्रेशन के लिए यूजर्स को साल 2023 तक इंतजार करना होगा और इसे आईफोन 14 का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।
नए डिवाइसेज ऐपल 4nm प्रोसेस के जरिए तैयार किए गए A16 बायोनिक चिप के साथ ला सकती है।
मिनी
आखिरी कॉम्पैक्ट आईफोन है आईफोन 13 मिनी
संकेत मिले हैं कि अगले साल ऐपल आईफोन 14 मिनी मॉडल नहीं लॉन्च करेगी।
टिप्टर जॉन प्रोसर ने दावा किया है कि आईफोन 13 मिनी ऐपल का आखिरी मिनी आईफोन मॉडल है और इसके बाद कंपनी कॉम्पैक्ट साइज वाला डिवाइस नहीं लेकर आएगी।
पिछले साल लॉन्च आईफोन 12 मिनी को मार्केट से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी और ऐपल को इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा था।
ऐपल दोबारा ऐसा नहीं करना चाहेगी और मिनी मॉडल बंद कर सकती है।