#NewsBytesExplainer: आईफोन 15 सीरीज का कौन-सा मॉडल किसके लिए खरीदना है बेहतर?
ऐपल के लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और उपलब्धता के आधार पर यह 22 सितंबर से ग्राहकों को मिलने भी लगेगा। इस बार ऐपल के आईफोन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इन बदलावों में ऐसे बदलाव भी हैं, जो उसकी पहचान बन गए थे। इन बदलावों पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइये जानते हैं कि इन बदलावों से आईफोन कितना बदला और किन लोगों के आईफोन का कौन-सा मॉडल बेहतर है।
आईफोन में किए गए ये बड़े बदलाव
ऐपल ने नए आईफोन के चारों मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव चार्जिंग पोर्ट में किया है। कंपनी ने अपने 11 साल पुराने लाइटनिंग पोर्ट को छोड़कर पहली बार टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया है। इसके अलावा कंपनी ने आईफोन 15 के प्रो वेरिएंट से म्यूट बटन हटा दिया है और उसकी जगह एक्शन बटन दिया है। प्रो वेरिएंट में ही एक और बदलाव यह किया गया कि इसमें पहली बार टाइटेनिमय बॉडी दी गई है।
आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल की कीमत
ऐपल ने आईफोन 14 सीरीज की तरह ही आईफोन 15 सीरीज के तहत 4 मॉडल आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पेश किया है। आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है। ऐपल आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
नया आईफोन खरीदने के हो सकते हैं ये कारण
अभी तक आईफोन यूजर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए पुराने मॉडल में ही नए फीचर का आसानी से आनंद ले लेते थे क्योंकि कोई बड़े बदलाव नहीं आते थे। इस बार ऐपल ने टाइप-C पोर्ट, एक्शन बटन, टाइटेनियम बॉडी और शुरुआती मॉडल से ही डायनमिक आइलैंड फीचर की शुरुआत कर लोगों को नया आईफोन खरीदने के लिए आकर्षित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। अब बड़ा सवाल जरूरत के मुताबिक सही मॉडल का चुनाव करने का है।
आईफोन 15 की खास बातें क्या?
आईफोन 15 में 6.1 इंच की 2,000 निट्स वाली स्क्रीन दी गई है यानी इसे तेज धूप में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें बीते साल आईफोन 14 प्रो में दी जाने वाली A16 बायोनिक चिप दी गई है। इसका USB-C पोर्ट केवल USB 2 मानक को सपोर्ट करता है। ऐसे में इसकी डाटा ट्रांसफर की स्पीड 480 मेगाबिट प्रति सेकेंड तक सीमित है। इसमें 48 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा दिया गया है।
आईफोन 15 प्लस
आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका मतलब है कि आईफोन 15 प्लस यूजर्स को बड़ी स्क्रीन और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल आईफोन 14 प्लस ने सबसे बेहतर बैटरी लाइफ प्रदान की थी। इसके अलावा आईफोन 15 प्लस में कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक लगभग सभी आईफोन 15 वाले ही फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में बड़ी स्क्रीन या लंबी बैटरी जिनकी प्राथमिकता है, उनके लिए यह बेहतर है।
आईफोन 15 प्रो
आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसमें अब टाइटेनियम फ्रेम दिया गया है। टाइटेनियम फ्रेम इसे 19 ग्राम हल्का बनाता है। आईफोन 14 प्रो की तुलना में टाइटेनियम फ्रेम वाले 15 प्रो का वजन 10 प्रतिशत कम है। इसकी स्क्रीन बेजल्स काफी पतले हैं और इसमें A17 प्रो चिप दी गई है। ऐपल के मुताबिक, यह चिप भारी ग्राफिक्स वाले काम जैसे गेमिंग, वीडियो प्रोसेसिंग को बहुत आसानी से संभाल लेता है।
आइफोन 15 प्रो मैक्स
आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। प्रो वर्जन के दोनों ही मॉडल में दिया गया टाइप-C चार्जिंग पोर्ट USB 3 मानक को सपोर्ट करता है। इस वजह से इससे 10 गीगाटबिट प्रति सेकंड तक की स्पीड में डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि, इस स्पीड को सपोर्ट करने वाली USB-C केबल अलग से खरीदनी होगी। फोन के बॉक्स के साथ आने वाली केबल इस स्पीड को सपोर्ट नहीं करती।
प्रो मॉडल का कैमरा और एक्शन बटन
आईफोन प्रो के दोनों मॉडल में 5X ऑप्टिकल जूम के साथ बड़े सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। आईफोन 15 प्रो के मॉडल में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। इसमें दी गई एक्शन बटन को कई अलग-अलग फीचर्स के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। ऐसे में जो लोग टाइटेनियम बॉडी, तेज डाटा ट्रांसफर स्पीड, बेहतरीन कैमरा और एक्शन बटन चाहते हैं, उन्हें प्रो वर्जन का मॉडल लेना चाहिए।