आईफोन 15 सीरीज के मॉडल और कीमत समेत क्या-क्या जानकारियां आईं सामने?
ऐपल इस साल आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स मॉडल शामिल होंगे। लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। लीक के अनुसार, आईफोन 15 और 15 प्रो मॉडल के बीच काफी अंतर होगा। आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स A17 बायोनिक चिपसेट से लैस होंगे, जबकि आईफोन 15 और 15 प्लस में A16 चिपसेट मिल सकता है।
आईफोन 15 सीरीज के फीचर्स
आईफोन 15 और 15 प्लस को फ्रॉस्टेड बैक फिनिश मिलेगा और सभी मॉडल्स टाइटेनियम फ्रेम में डिजाइन होंगे। सभी मॉडल्स को सियान और हरे कलर का मिश्रण मिलेगा। कुछ मॉडल्स को डार्क रेड, ब्लू और पिंक कलर मिलने की उम्मीद है। आईफोन 15 में 48MP का मुख्य कैमरा मिल सकता है और आईफोन 15 प्रो मैक्स में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा। आईफोन 15 मॉडल में थोड़े कर्व्ड बेजल्स मिल सकते हैं और इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी।
आईफोन 15 सीरीज की अनुमानित कीमत
ऐपल ने आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च के समय कीमत में अधिक बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन आईफोन 15 सीरीज की कीमत में कंपनी बढ़ोतरी कर सकती है। विश्लेषक जेफ पु के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो की कीमतों में 100 डॉलर (लगभग 8,220 रुपये) की बढ़ोतरी होगी है। आईफोन 15 प्रो की शुरुआती कीमत 1,000 डॉलर (लगभग 82,200 रुपये) से ऊपर होगी, जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 98,558 रुपये) हो सकती है।