आईफोन 15 प्रो मॉडल में दिया गया एक्शन बटन, इन कामों को बनाएगा आसान
क्या है खबर?
ऐपल ने आईफोन 15 की लॉन्चिंग के साथ लंबे समय से चली आ रही अपनी कुछ पहचानों को पीछे छोड़ा है।
पहली बात तो लाइटनिंग पोर्ट को हटाकर ऐपल ने आईफोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
दूसरी बात कंपनी ने आईफोन 15 प्रो सीरीज से म्यूट बटन को हटा दिया है और इसकी जगह एक्शन बटन दिया है। आईफोन में यह एक बड़ा बदलाव है।
जान लेते हैं कि एक्शन बटन का क्या काम है।
आईफोन
एक्शन बटन के जरिए चालू किया जा सकता है कैमरा और फ्लैश लाइट
दरअसल, आईफोन में दिए जाने वाले वाले म्यूट बटन से फोन को बिना ऑन किए सिर्फ एक बटन के जरिए म्यूट और वाइब्रेट मोड में लगाया जा सकता है और उसी बटन से फोन को म्यूट मोड से हटाया भी जा सकता है। इसके अलावा उस बटन का कोई काम नहीं है।
अब दी गई नई एक्शन बटन के जरिए यूजर्स कैमरा ऑन करने, फ्लैश लाइट चालू जैसे विभिन्न कार्य कर सकते हैं।
बटन
एक्शन बटन को अलग-अलग फीचर के लिए किया जा सकता है प्रोग्राम
आईफोन 15 प्रो सीरीज में दिया गया एक्शन बटन डिफॉल्ट रूप से रिंग और वाइब्रेट मोड के बीच स्विच होता है।
मोड के बीच स्विच करते समय यूजर्स को हैप्टिक फीडबैक का अनुभव होता है।
हालांकि, इसकी डिफॉल्ट सेटिंग को हटाकर एक्शन बटन को वॉयस मेमो शुरू करने, नोट खोलने, ट्रांसलेशन लॉन्च करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है।
इसे फोकस मोड चालू करने और मैग्निफायर जैसे एक्सेसिसबिलिटी विकल्प सहित अन्य कार्यों के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है।
कलर
यूजर्स को डिवाइस पर मिलता है अधिक कंट्रोल
आईफोन 15 प्रो सीरीज में दिया जाने वाला एक्शन बटन हैंडसेट के रंग से मिलता हुआ है।
एक्शन बटन यूजर को मीनू के भीतर जाकर नेविगेट किए बिना जरूरी फीचर तक तुरंत पहुंचने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है।
इस एक्शन बटन के जरिए यूजर्स को उनके डिवाइस और उसके फीचर पर पहले के मुकाबले अधिक कंट्रोल मिल रहा है और यह यूजर्स के अनुभव को भी बेहतर बना रहा है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
18 सितंबर, 2023 को ऐपल नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 जारी करने की तैयारी में है।
इस अपडेट के बाद आईफोन 14 सीरीज और उससे भी पुराने मॉडल वाले यूजर्स आईफोन 15 में मिलने वाले नए फीचर्स का आनंद ले पाएंगे।
iOS 17 में नेमड्रॉप, आईमैसेज, लाइव स्टिकर्स, चेक इन, स्टैंडबाय मोड जैसे कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
नया अपडेट आईफोन XR और उससे ऊपर के मॉडल के लिए उपलब्ध होगा।