वायरलेस चार्जिंग में सुधार लाएगा Qi2, कैसे करेगा काम?
वायरलेंस चार्जिंग वाले स्मार्टफोन आपने इस्तेमाल किये होंगे या देखे होंगे। यह टेक्नोलॉजी काफी समय से चल रही है, लेकिन यह बहुत आगे नहीं बढ़ी। हालांकि, अब एक बार फिर कई कंपनियां मिलकर वायरलेस चार्जिंग को बेहतर बनाने पर काम कर रही हैं। दरअसल, 350 से अधिक सदस्य कंपनियों वाला वायरलेस पावर कंसोर्टियम (WPC) Qi2 नामक एक नए वायरलेस मानक के साथ इस टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है।
वायरलेस चार्जिंक मानक है Qi
Qi (इसका उच्चारण ची) वर्तमान में व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को 5-15 वॉट पावर प्रदान करने के लिए विश्व स्तर पर वायरलेस चार्जिंग मानक माना जाता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए किया जाता है, लेकिन विभिन्न तरह के बढ़ते डिवाइसों के लिए भी इसी मानक का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि आईफोन 15 सीरीज के डिवाइस Qi2 मानक पर आधारित पहले डिवाइस हो सकते हैं।
नया चार्जिंग मानक है Qi2
कंसोर्टियम के अनुसार, Qi2 एक नया और उन्नत वायरलेस चार्जिंग मानक है। Qi2 की मैग्नेटिक पावर प्रोफाइल एक बेहतर वायरलेस चार्जिंग यूजर्स अनुभव प्रदान करेगी। यह भविष्य के वायरलेस चार्जिंग से जुड़े फीचर्स और उनकी बेहतरी पर भी काम करेगी। WPC के अनुसार, Qi2 तेज वायरलेस चार्जिंग को सक्षम करेगा और साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि चार्जिंग प्रक्रिया सुरक्षित रहेगी। इससे बैटरी की लाइफ कम नहीं होगी और रिसीवर को भी नुकसान नहीं होगा।
Qi2 में मिलेंगे ये फीचर्स
Qi2 एक नई मैग्नेटिक पावर प्रोफाइल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। यह सुनिश्चित करता है कि डिवाइस और चार्जर ठीक तरह से जुड़े हों, जिससे ऊर्जा दक्षता में सुधार हो। अधिक दक्ष चार्जिंग का मतलब तेज चार्जिंग भी है क्योंकि WPC के अनुसार चार्जिंग प्रक्रिया में ऊर्जा नष्ट नहीं होती है। WPC के अनुसार, यह नई तरह की एसेसरीज को भी सपोर्ट करेगा, जो अतिरिक्त बैटरी की तरह फोन के पिछले हिस्से से चुंबकीय रूप से जुड़ जाती है।
10 साल से अधिक समय से अस्तित्व में है वायरलेस चार्जिंग
Qi पर आधारित वायरलेस चार्जिंग लगभग 10 साल से अधिक समय से अस्तित्व में है। ऐपल ने आईफोन 8 के साथ पहली बार Qi को अपनाया था। इसके अलावा भी कई अन्य फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाता रहा है। इधर काफी ज्यादा वॉट वाले फास्ट चार्जर के आने से फोन कंपनियों के साथ ही यूजर्स ने भी वायरलेस चार्जिंग फीचर को बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया। अब एक बार फिर इसे लोकप्रिय बनाने की तैयारी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल के आईफोन 8 के बाद वाले मॉडल वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज, गैलेक्सी S सीरीज के फोन, फोल्डेबल फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। नथिंग फोन 2 भी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।