Page Loader
आईफोन 15 में मिल सकता है आईफोन 14 प्रो सीरीज का 48MP कैमरा, जानिए फीचर्स
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस टाइटेनियम फ्रेम में डिजाइन होंगे (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 15 में मिल सकता है आईफोन 14 प्रो सीरीज का 48MP कैमरा, जानिए फीचर्स

May 15, 2023
03:37 pm

क्या है खबर?

ऐपल आईफोन 15 सीरीज लॉन्च से कुछ महीने दूर है, लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी मॉडल्स से जुड़ी जानकारियां लीक हो गई हैं। एक नई लीक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी सीरीज के आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल में 48MP सेंसर होगा। विश्लेषक जेफ पु का मानना है कि ऐपल के इन दोनों मॉडल्स में वही 48MP कैमरा सेंसर होगा, जो पिछले साल के आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल में दिया गया है।

फीचर्स

आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के फीचर्स

आईफोन 15 में क्वर्ड बेजल्स के साथ 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी, जबकि आईफोन 15 प्लस में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस टाइटेनियम फ्रेम में डिजाइन होंगे और इनके बैक पैनल पर एक फ्रॉस्टेड फिनिश मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन A16 बायोपिक चिपसेट से लैस होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी सीरीज के सभी मॉडल्स ग्रीन, पिंक ब्लू और डार्क रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च होंगे।