आईफोन 15 सीरीज से लेकर वनप्लस ओपन तक, सितंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये फोन
स्मार्टफोन कंपनियों ने अगस्त में कई एंट्री-लेवल और मिड रेंज फोन पेश किए। उस दौरान सैमसंग ने अपनी नई Z फोल्ड 5 और Z फ्लिप 5 सीरीज के फोन की बिक्री शुरू की थी। अब सितंबर में भी नए स्मार्टफोन पेश किए जाने का सिलसिला जारी रहेगा। इस महीने ऐपल की तरफ से उसकी आईफोन 15 सीरीज देखने को मिलेगी। इसके अलावा ऑनर और वनप्लस जैसे ब्रांड्स की तरफ से भी नए प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे।
आईफोन 15 सीरीज
आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल 12 सितंबर को वंडरलस्ट कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसी कार्यक्रम में भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इसमें फ्लैगशिप मॉडल आईफोन 15 प्रो मैक्स सहित 4 मॉडल पेश किए जाएंगे। बड़े बदलाव के तौर पर आईफोन 15 सीरीज में नया टाइप-C चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलेगा। शुरुआती मॉडल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में डायनमिक आइलैंड के साथ नई डिस्प्ले दी जा सकती है।
वनप्लस ओपन
वनप्लस की तरफ से लॉन्च की कोई तय तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन कंपनी सितंबर में अपना पहला फोल्डेबल वनप्लस ओपन पेश कर सकती है। यह फोन काफी हद तक ओप्पो के फाइंड N2 पर आधारित होगा और इसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस ओपन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की तरह ही पावरफुल हो सकता है। इसमें पेरिस्कोप जूम लेंस भी दिया जा सकता है।
ऑनर 90
ऑनर ब्रांड अपने ऑनर 90 के लॉन्च के साथ भारत में वापसी कर सकता है। अमेजन वेबसाइट में लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन 1600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ ही 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। एंड्रॉयड 13 पर आधारित यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें मैजिकOS 7.1 दिया जाएगा। इस फोन में ब्लॉटवेयर देखने को नहीं मिलेंगे और इसे एंड्रॉयड के 2 अपडेट मिलेंगे।
रियलमी GT नियो 6 5G
रियलमी ने काफी समय से कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं लॉन्च किया। अब कंपनी रियलमी GT नियो 6 5G को फ्लैगशिप चिपसेट 8 जेन 2 के साथ लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज कर्व्ड OLED स्क्रीन के साथ 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज मिलेगा। यह फोन सबसे तेजी से चार्ज होने वाला होगा और 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन के पिछले हिस्से में RGB लाइट दी जाएगी, जो नोटिफिकेशन LED का काम करेगा।
सैमसंग S23 FE
सैमसंग भी सितंबर में सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को लॉन्च कर सकती है। गैलेक्सी A54 पर आधारित गैलेक्सी S23 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट और 8 GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 128 GB/256 GB स्टोरेज विकल्प दिया जा सकता है। इसमें फ्लैगशिप मॉडल वाला वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 54,000 रुपये के आसपास रह सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
ऑनर की शुरुआत चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड हुआवे के सब-ब्रांड के तौर पर हुई थी। वर्ष 2014 में इसने भारत में फोन की बिक्री शुरू की थी। हुआवे पर अमेरिकी सरकार ने जासूसी के आरोप में प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध से कंपनी को कारोबार में घाटा लगा और यह कानूनी दांवपेच में उलझ गई। इसके बाद वर्ष 2020 में इसे भारत से अपना कारोबार समेटना पड़ा। अब यह हुआवे से अलग होकर भारत में वापस आई है।।