Page Loader
आईफोन 16 की कीमत आईफोन 15 प्रो से हो सकती है कम- रिपोर्ट
आईफोन 15 प्रो और 16 में A17 बायोनिक चिपसेट होगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन 16 की कीमत आईफोन 15 प्रो से हो सकती है कम- रिपोर्ट

Jun 25, 2023
05:07 pm

क्या है खबर?

ऐपल इस साल आईफोन 15 और अगले साल आईफोन 16 सीरीज लॉन्च कर सकती है। टेक वेबसाइट मैकरूमर्स के अनुसार, आईफोन 16 की कीमत 15 प्रो की तुलना में कम होगी। आईफोन 15 प्रो और 16 में मिलने वाले A17 बायोनिक चिपसेट का निर्माण इस साल TSMC की N3B प्रक्रिया का उपयोग करके किया जाएगा। हालांकि, ऐपल अगले साल से चिपसेट का निर्माण N3E प्रक्रिया से कर सकती है, जो सस्ती प्रक्रिया है और इससे फोन की कीमत कम होगी।

फीचर्स

आईफोन 16 सीरीज के फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स की माने तो आईफोन 16 के कैमरा सेंसर लेआउट में बदलाव होगा और इसमें आईफोन 12 कैमरा मॉड्यूल डिजाइन दिया जा सकता है। ऐपल आईफोन 16 सीरीज के हाई-एंड मॉडल में पेरिस्कोप जूम कैमरा दे सकती है। इस कैमरे से जूम करने पर भी फोटो क्वालिटी खराब नहीं होती है। टिपस्टर रॉस यंग के अनुसार, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच की डिस्प्ले होगी।