ऐपल के वंडरलस्ट कार्यक्रम में पेश किए जा सकते हैं आईफोन 15 समेत ये प्रोडक्ट
ऐपल ने अपने अगले लॉन्च कार्यक्रम की तारीख की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। यह इवेंट 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने इस कार्यक्रम के लिए लोगों को आमंत्रण भी भेज दिया है। वंडरलस्ट नाम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग होगी। इसके अलावा ऐपल वॉच सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 सहित कुछ अन्य प्रोडक्ट भी पेश किए जा सकते हैं।
आईफोन 15 सीरीज में मिल सकते हैं ये नए फीचर
आईफोन 15 लाइन-अप में कंपनी आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पेश कर सकती है। इनमें A17 बायोनिक चिप, शुरुआती मॉडल में भी डायनमिक आइलैंड और 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। आईफोन 15 सीरीज में एक बड़ा बदलाव इसके चार्जिंग पोर्ट में देखने को मिल सकता है। आईफोन 15 सीरीज में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है और इनमें कुछ नए कलर ऑप्शन भी दिए जा सकते हैं।
वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा में दी जा सकती है S9 चिप
ऐपल वॉच सीरीज 9 में S9 चिप दी जा सकती है। यह चिप आईफोन 13 और आईफोन 14 में इस्तेमाल की जाने वाली A15 बायोनिक चिप पर आधारित होगी। यह नई चिप वॉच की परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकती है। इससे ऐप तेजी से लॉन्च होंगे और बैटरी क्षमता में भी सुधार दिख सकता है। ऐपल की वॉच अल्ट्रा सबसे प्रीमियम मानी जाने वाली ऐपल वॉच है। इसे भी S9 चिप के साथ पेश किया जा सकता है।
आईफोन और वॉच में दिए जा सकते हैं ये नए कलर
ऐपल आईफोन 15 सीरीज, ऐपल वॉच 9 सीरीज और वॉच अल्ट्रा को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। आईफोन में ग्रे और गहरा नीला कलर ऑप्शन दिया जा सकता है। वॉच को नए गुलाबी रंग में पेश किया जा सकता है।
आईफोन के कलर में दी जा सकती है चार्जिंग केबल
सितंबर में होने वाले ऐपल के लॉन्च कार्यक्रम में नए आईफोन केस और ऐपल वॉच बैंड को कई नए कलर में पेश किया जा सकता है। कार्यक्रम समाप्त होने के कुछ देर बाद ही नए केस और बैंड ऐपल के ऑनलाइन स्टोर पर ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। आईफोन 15 को सफेद चार्जिंग केबल की बजाय फोन के कलर से मिलते हुए कलर की केबल के साथ पेश किया जा सकता है।
एयरपॉड्स के लिए टाइप-C चार्जिंग केस
ऐपल विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, ऐपल आईफोन 15 के लॉन्च के साथ ही एयरपॉड्स प्रो के लिए टाइप-C चार्जिंग केस भी पेश कर सकती है। यह उसी बदलाव का हिस्सा होगा, जिसके तहत कंपनी आईफोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट देगी।
ऐपल प्रोडक्ट्स के लिए रिलीज किए जा सकते हैं नए सॉफ्टवेयर
वंडरलस्ट कार्यक्रम में ऐपल की तरफ से विभिन्न प्रोडक्ट्स के लिए नए सॉफ्टवेयर भी पेश किए जा सकते हैं। इनमें आईफोन के लिए iOS17, आईपैड के लिए आईपैडOS 17, ऐपल वॉच के लिए वॉचOS 10 और ऐपल टीवी के लिए टीवीOS 17 को रिलीज किया जा सकता है। आईफोन के लिए iOS 17 के विभिन्न फीचर्स के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में अभी तक काफी जानकारी सामने आई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल हर साल लगभग सितंबर में अपने आईफोन की नई सीरीज को लॉन्च करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करती है। कंपनी हर साल वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस (WWDC) कार्यक्रम भी आयोजित करती है। ये कार्यक्रम खासतौर से सॉफ्टवेयर से जुड़े अपडेट के लिए था, लेकिन इसमें अब कुछ प्रोडक्ट भी पेश किए जाते हैं। जून, 2023 में आयोजित हुए WWDC कार्यक्रम में ऐपल ने कई वर्षों बाद एक नई हार्डवेयर कैटेगरी का प्रोडक्ट मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो पेश किया था।