
ऐपल ने पेश की आईफोन 15 सीरीज, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज को पेश कर दिया है। कंपनी ने आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल पेश किया है।
इस नई सीरीज के आईफोन के सभी मॉडल में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और शुरुआती मॉडल यानी आईफोन 15 में भी डायनमिक आइलैंड फीचर दिया गया है।
आइये जानते हैं कि किस मॉडल में क्या फीचर दिए गए हैं और इनकी कीमत क्या है।
फीचर
आईफोन 15 और 15 प्लस के फीचर्स और कीमत
ऐपल ने आईफोन 15 को एल्युमिनियम से बनाया गया है। आईफोन 15 और 15 प्लस वैरिएंट 6 GB रैम और 512 GB तक स्टोरेज विकल्प के साथ आते हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है।
इसे पिंक, यलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है।
मैटेरियल
आईफोन 15 प्रो वेरिएंट में इस्तेमाल किया गया टाइटेनियम मैटेरियल
आईफोन 15 प्रो को ग्रेड 5 टाइटेनियम मैटेरियल से बनाया गया है। इस मैटेरलिय से बने आईफोन को अब तक का सबसे हल्का आईफोन बताया गया है।
आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की स्क्रीन दी गई है। दोनों ही मॉडल में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है।
इसमें A17 प्रो चिप दी गई है। यह चिप को भारी ग्राफिक्स वाले गेम को भी संभालने में सक्षम है।
प्रो
आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स की कीमत
ऐपल के आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत है और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की में खरीदा जा सकता है। प्रो वैरिएंट में वाई-फाई 6E कनेक्टिविटी भी दी गई है।
फीचर
आईफोन 15 के प्रो वैरिएंट में म्यूट स्विच की जगह दी गई एक्शन बटन
आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में क्रमश: 3X और 5ंX ऑप्टिकल जूम के साथ अपडेटेड 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस, 48 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।
प्रो वैरिएंट में 8 GB रैम और 2TB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।
आईफोन 15 के प्रो मॉडल में म्यूट स्विच की जगह कस्टमाइज की जा सकने वाली एक्शन बटन दी गई है।
इसे 4 कलर विकल्प में पेश किया गया है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल हर साल लगभग सितंबर में आईफोन की नई सीरीज लॉन्च करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करती है। हालांकि, हर साल कार्यक्रम का नाम अलग-अलग रखा जाता है।
ऐपल का पहला आईफोन या आईफोन 1 वर्ष 2007 में पेश किया गया था। उस फोन को ऐपल के तत्कालीन CEO स्टीव जॉब्स ने पेश किया था।
स्टीव जॉब्स के निधन के बाद टिम कुक को ऐपल का CEO बनाया गया। बीते कई सालों से कुक ही नया आईफोन पेश करते हैं।
जानकारी
पहली बार लॉन्च के दिन ऐपल बेचेगी मेड-इन-इंडिया आईफोन
ऐपल ने जब से देश में प्रोडक्शन शुरू किया है तब से पहली बार कंपनी लॉन्च के दिन ही मेड-इन-इंडिया आईफोन बेचेगी। आईफोन 15 सीरीज के लिए 15 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और 22 सितंबर से ये उपलब्ध होंगे।