Page Loader
आईफोन 15 प्रो का डिजाइन हुआ लीक, मिल सकता है बड़ा कैमरा बंप
आईफोन 15 प्रो A17 बायोनिक चिपसेट से लैस होगा (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 15 प्रो का डिजाइन हुआ लीक, मिल सकता है बड़ा कैमरा बंप

Jun 26, 2023
04:37 pm

क्या है खबर?

ऐपल अपने आईफोन 15 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्रो मैक्स और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल होंगे। लॉन्च से पहले टिप्सटर माजिन बू ने ट्विटर पर कथित आईफोन 15 प्रो मैक्स केस दिखाने वाला वीडियो लीक कर दिया है। प्रोटोटाइप में म्यूट फंक्शन के लिए एक नया सॉलिड-स्टेट बटन है, जो पिछले आईफोन मॉडल पर उपलब्ध आईकॉनिक स्विच की जगह लेता है।

कैमरा

नया कैमरा सेंसर मिलने की है उम्मीद

लीक के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मैक्स में बड़ा कैमरा बंप होगा। इसमें ऐपल एक 48MP का रियर कैमरा दे सकती है। कैमरा सेटअप में नए सेंसर का भी उपयोग किया जा सकता है, जो बेहतर इमेज क्वालिटी के साथ अधिक रोशनी कैप्चर कर सकता है। आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स A17 बायोनिक चिपसेट पर चल सकते हैं। इस साल के आईफोन मॉडल में चार्जिंग के लिए USB-C टाइप पोर्ट होने की उम्मीद है।