
ऐपल आईफोन 15 की बढ़ा सकती है कीमत, बिक्री पर असर पड़ने की नहीं है संभावना
क्या है खबर?
ऐपल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है।
वॉल स्ट्रीट विश्लेषक डैन इवेस के अनुसार, ऐपल आईफोन 15 सीरीज की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है, लेकिन इससे बिक्री पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा और कंपनी मजबूत बिक्री दर्ज करेगी।
इवेस का मानना है कि ऐपल 2023 में आईफोन 15 की लगभग 24 करोड़ यूनिट शिप करेगी। इस डिवाइस की कीमत में 100 डॉलर (लगभग 8,200 रुपये) या उससे अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है।
फीचर्स
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के फीचर्स
आईफोन 15 में कर्व्ड बेजल्स के साथ 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी, जबकि 15 प्लस में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है।
आईफोन 15 और 15 प्लस टाइटेनियम फ्रेम में डिजाइन होंगे और इनके बैक पैनल पर एक फ्रॉस्टेड फिनिश मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन A16 बायोपिक चिपसेट से लैस होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स की कीमत में 200 डॉलर (लगभग 16,400 रुपये) तक बढ़ोतरी कर सकती है।