व्हाट्सऐप में जल्द मिलेगा वॉइस या ऑडियो मेसेज के लिए नया फीचर
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में जल्द यूजर्स को वॉइस या ऑडियो मेसेज के लिए चैट बबल्स वॉइस वेवफॉर्म के डिजाइन में दिखाए जाएंगे।
नया अपडेट पहले उन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा, जो बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं।
फीचर की बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
अगर आप बीटा यूजर हैं तो ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद बदलाव दिखने लगेगा।
रिपोर्ट
नए डिजाइन में दिखेंगे वॉइस मेसेजेस
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि बीटा यूजर्स को व्हाट्सऐप अकाउंट पर नया फीचर इनेबल होने पर वॉइस नोट्स और मेसेजेस के लिए सिंगल लाइन के बजाय वॉइस वेवफॉर्म्स दिखेंगे।
हालांकि, अगर उन्हें ऐसे यूजर की ओर से वॉइस मेसेज भेजा गया है, जिसके डिवाइस में नया फीचर इनेबल नहीं है तो उन्हें वॉइस वेवफॉर्म्स नहीं दिखेंगे।
इंस्टाग्राम में ऐसे ही वेवफॉर्म्स वॉइस मेसेज भेजने पर दिखते हैं।
बदलाव
अभी व्हाट्सऐप में दिखती है प्रोग्रेशन बार
नया वॉइस मेसेज आने पर व्हाट्सऐप में अभी सिंगल लाइन वाली प्रोग्रेशन बार दिखाई जाती है और वेवफॉर्म्स नहीं दिखते।
अपडेट के बाद मौजूदा प्रोग्रेशन बार के बजाय यूजर्स को वॉइस वेवफॉर्म्स दिखाई देंगे। ये वेवफॉर्म्स प्ले किए जा रहे साउंड के हिसाब से अलग-अलग दिखेंगे।
व्हाट्सऐप स्टेबल अपडेट में प्लेबैक स्पीड बदलने का फीचर भी बीते दिनों लेकर आया है और यूजर्स को 1.5x, 2x जैसे विकल्प मिलते हैं।
बबल्स
चैट बबल्स के डिजाइन में भी होगा बदलाव
नए वॉइस वेवफॉर्म्स के अलावा व्हाट्सऐप चैट बबल्स के डिजाइन में भी कुछ सुधार करने जा रहा है।
मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप राउंडेड, बड़े और कलरफुल चैट बबल्स अगले अपडेट्स में ला सकती है।
इससे पहले सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को iOS बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है।
इस तरह कई बड़े बदलाव ऐप के डिजाइन और इंटरफेस में अगले साल दिख सकते हैं।
रिऐक्शंस
व्हाट्सऐप मेसेज पर रिऐक्ट कर पाएंगे आप
ऐपल i-मेसेज और फेसबुक मेसेंजर जैसी चैटिंग ऐप्स में यूजर्स को मेसेजेस पर लॉन्ग-टैप कर रिऐक्ट करने का विकल्प मिलता है।
जल्द ऐसा ही फीचर्स व्हाट्सऐप में भी मिल सकता है और मेसेजेस पर लॉन्ग टैप कर रिऐक्शन इमोजी चुना जा सकेगा।
यूजर्स को व्हाट्सऐप मेसेजेस पर अपनी पसंद के इमोजी की मदद से रिऐक्ट करने का विकल्प मिलेगा।
इस फीचर के साथ इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स में प्रतिक्रिया देना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
मेसेजिंग ऐप्स के इंटीग्रेशन की कोशिश
व्हाट्सऐप के अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक मेसेंजर जैसी मेटा फैमिली की ऐप्स को आपस में जोड़ने की कोशिश कंपनी की ओर से लंबे वक्त से की जा रही है।
मेसेंजर और इंस्टाग्राम दोनों पर इंटर-प्लेटफॉर्म मेसेजिंग का विकल्प यूजर्स को मिलता है।
ऐसी ही कोशिश मेटा व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए भी कर सकती है।
यही वजह है कि ऐप्स में मिलने वाले फीचर्स और इनके इंटरफेस का डिजाइन एक जैसा बनाया जा रहा है।