
व्हाट्सऐप में आए कई नए फीचर्स, वेब वर्जन को मिला नया फोटो एडिटर
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में तीन नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनसे जुड़े बदलाव करोड़ों यूजर्स को दिखेंगे।
कंपनी ने दो नए फीचर्स मोबाइल ऐप और एक फीचर व्हाट्सऐप वेब के लिए रिलीज किया है।
इन फीचर्स में फोटो एडिटर फॉर वेब के अलावा स्टिकर सजेशंस और प्रिव्यू लिंक्स शामिल हैं।
ऐप ने बताया, "पिछले कई महीनों से हम नए फीचर्स पर पर काम कर रहे थे, जिनकी मांग यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे थे।"
फीचर्स
ऐप में दिए गए ये नए फीचर्स
व्हाट्सऐप वेब यूजर्स को अब बड़ी स्क्रीन पर फोटो एडिटर दिया जा रहा है, जिसकी मदद से दूसरे कॉन्टैक्ट्स को फोटोज भेजने से पहले उसे एडिट किया जा सकेगा।
बाकी दोनों फीचर्स अभी मोबाइल ऐप पर दिए गए हैं, इनमें से एक की मदद से स्टिकर्स के सुझाव यूजर्स को दिए जाएंगे।
वहीं, दूसरा लिंक प्रिव्यू फीचर यूजर्स को ऐप में भेजे जाने वाले लिंक्स का नया प्रिव्यू दिखाएगा, जिससे इनपर क्लिक करने का फैसला लिया जा सके।
एडिटर
नए टूल्स के साथ इमेज एडिटिंग होगी आसान
मोबाइल ऐप में मिलने वाला इमेज एडिटर अब तक यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर नहीं मिलता था।
अब नए एडिटिंग टूल्स के साथ कॉन्टैक्ट्स को भेजने से पहले कोई फोटो एडिट करना आसान हो जाएगा।
इन टूल्स में यूजर्स को इमेज क्रॉप करने से लेकर उनपर फिल्टर लगाने का विकल्प भी मिल जाएगा।
इसी तरह टेक्स्ट और स्टिकर्स ऐड करने का ऑप्शन भी नए टूल्स के साथ दिया गया है।
लिंक प्रिव्यू
ऐसे काम करेगा नया लिंक प्रिव्यू
व्हाट्सऐप ने हाल ही में चैट विंडो में URLs के लिए बड़े लिंक प्रिव्यू दिखाने की शुरुआत की थी।
नया लिंक प्रिव्यू सभी वेबसाइट्स पर लागू नहीं होगा। जिन वेबसाइट्स में URL के लिए हाई-रेजॉल्यूशन प्रिव्यू उपलब्ध नहीं है, व्हाट्सऐप उनपर छोटा थंबनेल दिखाएगा।
बता दें, पहले यूजर्स को वेबसाइट्स का ऐसा प्रिव्यू नहीं दिखता था।
व्हाटसऐप आने वाले वक्त में इस फीचर क साथ यूजर्स के लिए विजुअल एक्सपीरियंस भी बदलने वाला है।
सुझाव
स्टिकर्स के सुझाव देगा व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप मेसेज में कोई शब्द टाइप करते वक्त उससे जुड़े स्टिकर्स के सुझाव यूजर्स को दिखेंगे।
यूजर्स के टेक्स्टबॉक्स में स्टिकर आइकन फ्लैश होगा और सजेशंस देखने के लिए इस आइकन पर टैप करना होगा।
इसके बाद संबंधित शब्द से जुड़े स्टिकर्स के सुझावों में से यूजर्स अपनी पसंद का स्टिकर चुन पाएंगे
हालांकि, अभी यह फीचर व्हाट्सऐप में मिलने वाले इन-हाउस स्टिकर पैक्स के साथ काम कर रहा है।
स्टिकर्स
दो साल से मिल रहा है स्टिकर्स फीचर
व्हाट्सऐप पर अक्टूबर, 2018 में सबसे पहले स्टिकर्स फीचर दिया गया था।
इसके बाद से स्टिकर्स में कई बदलाव किए गए हैं और अब यूजर्स को एनिमेटेड स्टिकर्स का सपोर्ट भी ऐप में देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा फेसबुक की ओनरशिप वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म थर्ड पार्टी स्टिकर पैक्स को सपोर्ट करता है।
दूसरी मेसेजिंग सेवाओं जैसे- मेसेंजर और टेलीग्राम में लंबे वक्त से स्टिकर्स फीचर मिल रहा है।