इस साल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए ये इमोजी, सामने आई टॉप लिस्ट
क्या है खबर?
चैटिंग की शुरुआत के साथ सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि लोग अपनी भावनाएं लिखकर आसानी से नहीं बता पाते थे।
विकल्प के तौर पर इमोजी शामिल किए गए और देखते ही देखते इंटरनेट यूजर्स ने इन्हें अपना लिया।
साल 2021 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए इमोजीस की लिस्ट यूनिकोड कॉन्सॉर्टियम की ओर से शेयर की गई है।
इन इमोजीस से दुनिया भर के इंटरनेट यूजर्स का मूड भी पता चला है।
रिपोर्ट
'फेस विद टियर्स ऑफ जॉय' टॉप इमोजी
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल 'फेस विद टियर्स ऑफ जॉय' सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी बना।
सभी इमोजीस के मुकाबले इसे पांच प्रतिशत ज्यादा इस्तेमाल किया गया।
इसके बाद दूसरी पोजीशन पर 'रेड हार्ट' इमोजी और तीसरी पोजीशन पर 'रोलिंग ऑन द फ्लोर लाफिंग इमोजी' रहा।
चौथी और पांचवीं पोजीशन पर क्रम से 'थंब्स अप' और 'लाउड क्राइंग फेस' इमोजी रहे।
कुल मिलाकर यूजर्स का इमोजी वाइब इस साल पॉजिटिव रहा।
कैटेगरी
सबसे कम इस्तेमाल किए गए फ्लैग्स इमोजी
रिजल्ट्स में कैटेगरीज के हिसाब से इमोजीस भी बताए गए हैं और सामने आया है कि फ्लैग्स कैटेगरीज के इमोजी इस साल यूजर्स ने सबसे कम इस्तेमाल किए।
ट्रांसपोर्ट-एयर सबसेट में 'रॉकेट शिप' इमोजी का इस्तेमाल यूजर्स ने सबसे ज्यादा किया।
इसी तरह बॉडी पार्ट्स कैटेगरी में 'फ्लेक्स्ड बाइसेप्स' सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हुए इस साल टॉप इमोजी बना।
आप जानते होंगे, यूजर्स को अलग-अलग मेसेजिंग सेवाओं में कई कैटेगरीज में इमोजी दिखाए जाएंगे।
इमोजी
इन कैटेगरी के इमोजी रहे हिट
रिपोर्ट में बताया गया है कि फेस-स्माइलिंग और हैंड्स कैटेगरी के इमोजी इंटरनेट यूजर्स ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए।
इसके अलावा प्लांट्स और फ्लावर्स इमोजी भी खूब इस्तेमाल किए गए हैं और छोटे सब-ग्रुप्स ने 'एनिमल और नेचर' इमोजी चुने।
प्लांट फ्लावर कैटेगरी में 'बुके' और एनिमल कैटेगरी में 'बटरफ्लाई' सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इमोजी बने।
यूनिकोड कॉन्सॉर्टियम की ओर से हर साल इमोजी यूजेस से जुड़ी रिपोर्ट शेयर की जाती है।
बढ़त
इन इमोजी की पोजीशन में आया बदलाव
यूनिकोड कॉन्सॉर्टियम ने बताया कि टॉप 200 इमोजी की लिस्ट में कई नाम ऐसे भी हैं, जिनकी पोजीशन में बड़ा अंतर आया है।
'बर्थडे केक' इमोजी पिछले साल 113वीं पोजीशन पर था, जो अब 25वीं पोजीशन पर पहुंच गया।
इसी तरह 'बलून' इमोजी पिछली 139वीं पोजीशन से अब 48वीं पोजीशन पर आ पहुंचा है।
वहीं, पुरानी 97वीं पोजीशन से आगे बढ़कर 'प्लीडिंग फेस' इमोजी अब 14वीं पोजीशन पर पहुंच गया है और इन सभी का इस्तेमाल बढ़ा है।
हेल्थ
कोविड-19 से जुड़े इमोजी टॉप लिस्ट में नहीं
बेशक साल की शुरुआत में कोरोना वायरस महामारी की सेकेंड वेव का कहर दुनिया पर बरसा हो लेकिन इससे जुड़े ज्यादा इमोजी टॉप लिस्ट में जगह नहीं बना पाए।
हेल्थ से जुड़े केवल दो इमोजी ही साल 2021 में इस्तेमाल किए गए टॉप 100 इमोजीस में शामिल रहे, जो 'द हॉट' और 'वूजी फेस' हैं।
बता दें, अभी कुल 3,663 इमोटिकॉन्स यूजर्स को मिलते हैं।
इनमें से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए 100 इमोजीस का शेयर 82 प्रतिशत रहा।
क्या आप जानते हैं?
क्या है यूनिकोड कॉन्सॉर्टियम?
यूनिकोड कॉन्सॉर्टियम एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन है, जो इंटरनेशनल बाइडायरेक्शनल एल्गोरिद्म फॉर लैंग्वेज (BEL) कोडिंग सिस्टम्स के डिवेलपमेंट और मेंटिनेंस को स्पॉन्सर करता है। नए इमोजी और डिजाइन्स इसकी ओर से ही तय और मॉनीटर किए जाते हैं।