किसी को पता चले बिना देखना है व्हाट्सऐप स्टेटस तो अपनाये ये आसान तरीका
सोशल मीडिया के इस दौर में 20 करोड़ से ज़्यादा यूज़र के साथ व्हाट्सऐप आज भारत में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। पिछले कुछ वर्षों में व्हाट्सऐप पर कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित करने में कामयाब हुए हैं। इन्ही में से एक है व्हाट्सऐप स्टेटस। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप किसी को पता चले बिना उसका व्हाट्सऐप स्टेटस देख सकते हैं।
24 घंटे तक विजिबल रहता है व्हाट्सऐप स्टेटस
व्हाट्सऐप स्टेटस पर आप 24 घंटे के लिए कोई फ़ोटो, वीडियो या कुछ लिख सकते हैं। एक बार जब आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर कुछ पोस्ट करते हैं तो वह आपके व्हाट्सऐप कांटैक्ट के सभी लोगों को दिखने लगता है। आप यह भी देख सकते हैं कि आपके व्हाट्सऐप स्टेटस को कितने लोगों द्वारा देखा गया है। लेकिन अगर आप अपने किसी दोस्त का स्टेटस बिना उसके जानें देखना चाहते हैं तो अब यह भी संभव है।
व्हाट्सऐप की सेटिंग में करना होगा बदलाव
बता दें कि व्हाट्सऐप ऐसी सुविधा देता है जिससे आप किसी भी व्यक्ति का व्हाट्सऐप स्टेटस बिना उसकी जानकारी के देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने व्हाट्सऐप की सेटिंग में कुछ बदलाव करने की ज़रूरत है। इसके बाद आप आसानी से किसी भी व्यक्ति का व्हाट्सऐप स्टेटस बिना उसके जानें देख सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप के रीड-रिसिप्ट को ऑफ करना होगा। ऑफ करते ही आपके दोस्त नहीं जान पाएँगे कि आपने उनका व्हाट्सऐप स्टेटस देखा है।
रीड-रिसिप्ट ऑफ करने का तरीका
सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका व्हाट्सऐप अप-टू-डेट हो। अब अपना व्हाट्सऐप खोलें और अकाउंट सेटिंग वाले भाग में जाएँ और प्राइवेसी पर क्लिक करें। प्राइवेसी भाग में नीचे आपको रीड-रिसिप्ट बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आपको अनचेक करना होगा। अब आपने सफलतापूर्वक अपना रीड-रिसिप्ट ऑफ कर दिया है। इसके बाद आप आसानी से किसी भी व्यक्ति का व्हाट्सऐप स्टेटस बिना उसकी जानकारी के देख सकते हैं। बशर्ते आपका मोबाइल नंबर सामने वाले के मोबाइल में सेव होना चाहिए।
रीड-रिसिप्ट ऑफ करने का दोतरफ़ा असर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ध्यान रहे रीड-रिसिप्ट ऑफ करने का दोतरफ़ा असर होता है। रीड-रिसिप्ट ऑफ करने के बाद उन लोगों की संख्या और नाम भी छुप जाते हैं जो आपका व्हाट्सऐप स्टेटस देखते हैं।