व्हाट्सऐप में आया नया डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर, तय कर पाएंगे टाइम लिमिट
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से लगातार नए फीचर्स और अपडेट्स रोलआउट किए जाते हैं, जिससे यूजर्स को बेहतर चैटिंग अनुभव मिल सके। अब कंपनी ने डिसअपियरिंग मेसेजेस से जुड़ा नया फीचर सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया है। इस फीचर के साथ यूजर्स एकसाथ सभी नए चैट्स के लिए डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर ऑन कर सकेंगे। साथ ही उन्हें मेसेजेस डिसअपियर होने का समय चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
तीन टाइम ड्यूरेशंस चुन पाएंगे यूजर्स
नई सेटिंग्स के साथ यूजर्स डिसअपियरिंग मेसेजेस के तीन टाइम लिमिट में बदलाव कर सकेंगे। कंपनी ने अभी तीन टाइम ड्यूरेशंस- 24 घंटे, 90 दिन और सात दिन की दी हैं। फीचर इनेबल होने पर यह टाइम लिमिट खत्म होने के बाद यूजर की ओर से भेजे गए मेसेज अपने आप गायब या डिलीट हो जाएंगे। डिसअपरिंग मेसेज फीचर के साथ भेजे गए सभी मेसेजेस के साथ यूजर्स को बताया जाएगा कि मेसेज तय वक्त बाद गायब होने वाले हैं।
सभी नए चैट्स के लिए ऐसे ऑन करें फीचर
गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें। मेसेजिंग ऐप ओपेन करने के बाद टॉप राइट में दिख रहे हैमबर्गर (तीन लाइन या डॉट्स वाले) आइकन पर टैप कर सेटिंग्स में जाएं। यहां अकाउंट टैब में प्राइवेसी ऑप्शन पर जाएं और फिर 'डिफॉल्ट मेसेज टाइमर' चुनें। टाइम लिमिट चुनने के बाद फीचर इनेबल हो जाएगा और सभी नए चैट थ्रेड्स पर बाय-डिफॉल्ट ऑन रहेगा।
ग्रुप चैट शुरू करते वक्त भी मिलेगा विकल्प
नए अपडेट के साथ कंपनी ग्रुप चैट शुरू करते वक्त भी डिसअपियरिंग मेसेजेस ऑन करने का विकल्प यूजर्स को देगी। इस तरह ग्रुप में भेजे जाने वाले ढेरों मेसेज लंबे वक्त तक डिवाइस में सेव नहीं रहेंगे और ज्यादा स्टोरेज स्पेस नहीं लेंगे। आपको बता दें, डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर वैकल्पिक है और पहले से व्हाट्सऐप में किए गए चैट्स में कोई बदलाव नहीं करता या फिर उन्हें डिलीट नहीं करता।
पिछले साल यह फीचर लाई थी ऐप
व्हाट्सऐप की ओर से डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर नवंबर, 2020 में रिलीज किया गया था। पहले यह फीचर केवल इंडिविजुअल चैट्स के लिए मिल रहा था और इसकी ड्यूरेशन बाय-डिफॉल्ट सात दिन की सेट होती थी। इसके अलावा मेसेजिंग ऐप बेहतर प्राइवेसी देने के लिए बीते दिनों स्नैपचैट जैसा व्यू वन्स फीचर भी लाई है, जिसके साथ भेजे गए फोटो और वीडियो एक बार देखने के बाद गायब हो जाते हैं।
प्राइवेसी पर जोर दे रहा है व्हाट्सऐप
मेटा का मेसेजिंग प्लेटफॉर्म नए और मौजूदा फीचर्स के साथ यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी देने की बात कहता है। व्हाट्सऐप में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी मिलता है, जो इसे दूसरी मेसेजिंग सेवाओं के मुकाबले बेहतर बनाता है। साल की शुरुआत में नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर व्हाट्सऐप पर सवाल उठे थे और कहा गया था कि यह फेसबुक के साथ डाटा शेयर करेगा। इसके बाद से ही ऐप यूजर्स को प्राइवेसी और डाटा सुरक्षा का भरोसा दिला रही है।