
व्हाट्सऐप में आएंगे नए फीचर्स, मेसेज टाइमर से लेकर नया कॉन्टैक्ट इन्फो तक शामिल
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने हाल ही में नए पेमेंट शॉर्टकट और स्टिकर पैक्स को मेसेजिंग ऐप का हिस्सा बनाया था और इसमें दूसरे फीचर्स की टेस्टिंग भी की जा रही है।
नई रिपोर्ट में मेटा (पहले फेसबुक) की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म से जुड़े उन फीचर्स की जानकारी दी गई है, जो जल्द यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाएंगे।
नए कॉन्टैक्ट इन्फो और मेसेज टाइमर जैसे फीचर्स को पहले व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा।
अपडेट
एंड्रॉयड बीटा वर्जन में दिखे नए फीचर्स
व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बीटा यूजर्स के लिए वर्जन 2.21.23.13 रोलआउट किया है, जिसमें कई नए फीचर्स शामिल हैं।
न्यू कॉन्टैक्ट इन्फो के साथ ऐप में इंटरफेस से जुड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
नए UI में कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करने के बाद तीन बटन- चैट, ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल दिखेंगे।
ये बटन्स प्रोफाइल इमेज आइकन के नीचे दिखाए जाएंगे।
बिजनेस अकाउंट्स की प्रोफाइल फोटो पर टैप कर उनका स्टेटस अपडेट देखने का विकल्प भी मिलेगा।
टाइमर
ऐसे काम करेगा डिफॉल्ट मेसेज टाइमर फीचर
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर डिफॉल्ट मेसेज टाइमर फीचर भी दिखा है, जिसकी मदद से यूजर्स डिसअपियरिंग मेसेज ऑटोमैटिकली इनेबल्ड रखते हुए चैट थ्रेड्स शुरू कर सकेंगे।
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर को ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और डिसअपियरिंग चैट्स एक्सपायर होने के लिए 24 घंटे और 90 दिन की लिमिट चुनने का विकल्प दिया जा रहा है।
इस फीचर को ऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर इनेबल किया जा सकता है।
कम्युनिटीज
व्हाट्सऐप पर बना सकेंगे कम्युनिटी
व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर कम्युनिटीज लाने का काम भी कर रहा है, जो मौजूदा व्हाट्सऐप ग्रुप्स से अलग होंगी।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक कम्युनिटी में कई ग्रुप्स बनाए जा सकेंगे और इन कम्युनिटीज के एडमिन्स को पार्टिसिपेंट्स या मेंबर्स के कम्युनिकेशंस पर ज्यादा कंट्रोल दिया जाएगा।
इसके अलावा एडमिन्स दूसरे व्हाट्सऐप यूजर्स को कम्युनिटी का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट भी कर सकेंगे।
यूजर्स 'कम्युनिटी इनवाइट लिंक' की मदद से भी इन कम्युनिटीज को जॉइन कर पाएंगे।
स्टेटस
प्रोफाइल फोटो पर टैप कर देखें स्टेटस अपडेट
ऐप अपने बिजनेस अकाउंट यूजर्स को एक नया फीचर दे सकती है, जिससे उनके स्टेटस प्रोफाइल फोटो पर टैप कर देखे जा सकेंगे।
प्रोफाइल फोटो पर टैप करने वाले यूजर्स को दो विकल्प 'व्यू प्रोफाइल फोटो' और 'व्यू स्टेटस' दिखाए जाएंगे।
नया फीचर केवल बीटा प्रोग्राम में शामिल बिजनेस अकाउंट यूजर्स रोलआउट किया जा रहा है।
बाद में यह फीचर रेग्युलर व्हाट्सऐप अकाउंट यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जा सकता है।
मल्टी-डिवाइस
मल्टी-डिवाइस फीचर भी लगभग तैयार
व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर को भी बीटा टेस्टर्स के लिए ऑटोमैटिकली इनेबल कर दिया जाएगा।
इसके साथ चार डिवाइसेज तक से एक व्हाट्सऐप अकाउंट को लिंक करने का विकल्प दिया जा रहा है।
लंबी टेस्टिंग के बाद यह फीचर ऑटोमैटिकली इनेबल किया जा रहा है और बिना बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बने ज्यादा यूजर्स को नया विकल्प दिया जाएगा।
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर यूजर्स को प्राइमरी स्मार्टफोन ऑफलाइन या स्विच ऑफ होने पर भी सेकेंडरी डिवाइस से चैटिंग करने का विकल्प देगा।