Page Loader
एनिमेटिड स्टिकर्स, इन-ऐप ब्राउजर समेत व्हाट्सऐप में जल्द दिखेंगे ये पांच नए फीचर्स

एनिमेटिड स्टिकर्स, इन-ऐप ब्राउजर समेत व्हाट्सऐप में जल्द दिखेंगे ये पांच नए फीचर्स

Jun 01, 2019
01:55 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप लगातार पिछले कुछ समय से नए-नए फीचर लाती रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब कई और नए फीचर लाने पर काम कर रही है। फिलहाल इन फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है और इनमें से कुछ फीचर्स ऐप के बीटा वर्जन पर स्पॉट किए गए हैं। इन फीचर्स में इन-ऐप ब्राउजर, डार्क मोड, व्हाट्सऐप पेमेंट, एनिमेटिड स्टीकर्स और एक फीचर DP (डिस्प्ले पिक्चर) से जुड़ा है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

#1

जल्द शुरू हो जाएगी व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस

व्हाट्सऐप भारत में जल्द ही अपनी पेमेंट सर्विस शुरू कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने 10 लाख यूजर्स के साथ कम कीमत वाले ट्रांजेक्शन्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है। व्हाट्सऐप को भारत में डाटा स्टोर करने में कुछ महीनों का वक्त लगेगा, जिसके बाद यह सर्विस शुरू हो जाएगी। व्हाट्सऐप इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) के साथ काम कर रही है। इसके लिए कंपनी यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करेगी।

#2

चल रही है डार्क मोड की टेस्टिंग

कंपनी पिछले काफी समय से डार्क मोड की टेस्टिंग कर रही है। इसे जल्द ही जारी किया जा सकता है। डार्क मोड में व्हाट्सऐप ने बैकग्राउंड के लिए डार्क ग्रे कलर इस्तेमाल किया है। आइकन और सब टेक्स्ट व्हाट्सऐप के सिग्नेचर ग्रीन कलर में दिए गए हैं। डार्क मोड के डेवलेपमेंट की खबरों के बाद यह पहली बार है जब इसका लुक सामने आया है। इस फीचर्स को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

जानकारी

व्हाट्सऐप के पास सबसे बड़ा यूजरबेस

दुनियाभर में व्हाट्सऐप के लगभग 150 करोड़ यूजर्स हैं। भारत में व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा यूजर बेस है। यहां कंपनी के 23 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। दुनिया भी किसी दूसरी ऐप के पास इतना बड़ा यूजरबेस नहीं है।

#3

इन-ऐप ब्राउजर की टेस्टिंग

कंपनी इन-ऐप ब्राउजर की टेस्टिंग कर रही है। यह फीचर आने के बाद अगर कोई यूजर व्हाट्सऐप चैट पर मिले किसी लिंक पर क्लिक करेगा तो यह व्हाट्सऐप में ही ओपन हो जाएगा। यह किसी दूसरे ब्राउजर में रिडायरेक्ट नहीं करेगा। यह फीचर ट्विटर और फेसबुक के इन-ऐप ब्राउजर जैसा होगा, जहां किसी लिंक पर क्लिक करने पर उसी ऐप के अंदर वह लिंक ओपन हो जाता है। फिलहाल इस फीचर को एंड्रॉयड के लिए टेस्ट किया जा रहा है।

#4

चैट में भेज पाएंगे एनिमेटिड स्टिकर्स

कुछ समय पहले व्हाट्सऐप ने चैट में स्टिकर्स का फीचर दिया था। अब इस फीचर को बढ़ाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप एनीमेटिड स्टिकर्स फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसके जरिए यूजर चैटिंग के दौरान एनिमेटिड स्टिकर्स भेज पाएंगे। इस फीचर की खास बात यह है कि यह एंड्रॉय़ड, आईफोन और व्हाट्सऐप वेब पर काम करेगा। यह GIF जैसा फीचर होगा, लेकिन यह थर्ड पार्टी ऐप्स द्वारा सपोर्ट होगा।

#5

कॉन्टैक्ट की DP नहीं होगी सेव

अभी तक व्हाट्सऐप में आप कॉन्टैक्ट की DP सेव कर सकते हैं। नया फीचर आने के बाद आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। व्हाट्सऐप प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नया फीचर ला रही है, जिसके तहत कोई यूजर अपने कॉन्टैक्ट की DP सेव नहीं कर पाएगा। इतना ही नहीं, यूजर किसी DP का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएंगे। प्राइवेसी को देखते हुए लंबे समय से इस फीचर की मांग की जा रही थी। अब कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है।