व्हाट्सऐप में आएंगे एनिमेटेड हार्ट इमोजीस, धड़कते हुए दिखेंगे सभी रंग के दिल
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स चैटिंग के दौरान इमोजी भी शेयर करते हैं। जल्द उन्हें सभी रंगों के हार्ट इमोजीस में नया एनिमेशन देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एनिमेटेड हार्ट इमोजीस मेसेज रिऐक्शंस फीचर से जुड़े हो सकते हैं, जिसपर कंपनी लंबे वक्त से काम कर रही है। अभी केवल लाल रंग का हार्ट इमोजी ही हार्टबीट एनिमेशन के साथ आता है।
व्हाट्सऐप फीचर टैकर ने दी जानकारी
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने नए बदलाव से जुड़ी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी रंग के हार्ट इमोजीस में मेसेजिंग ऐप नया एनिमेशन शामिल करने जा रही है। अभी केवल लाल रंग का हार्ट ही धड़कता दिखता है लेकिन नए अपडेट के बाद कंपनी सभी रंग के हार्ट्स के साथ यह बदलाव कर सकती है। ये हार्ट्स पोस्ट करने के बाद सामान्य इमोजी से बड़े आकार में धड़कते हुए दिखेंगे।
अभी डिवेलपमेंट फेज में है नया फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के साथ नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें अलग-अलग रंगों के हार्ट इमोजीस दिख रहे हैं। अभी नए फीचर को व्हाट्सऐप फॉर iOS में टेस्ट किया जा रहा है और बाद में इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म का हिस्सा भी बनाया जाएगा। नया एनिमेटेड इमोजीस फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है और इसे अगले अपडेट्स के साथ पहले बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
क्या मेसेज रिऐक्शंस फीचर से जुड़ा है बदलाव?
नए बदलाव को मेसेज रिऐक्शंस फीचर का हिस्सा माना जा रहा है, जिसकी टेस्टिंग की जा रही है। इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स किसी मेसेज का रिप्लाई देने के बजाय इमोजी की मदद से रिऐक्ट कर पाएंगे। अलग रिऐक्शंस टैब में किसी मेसेज पर आए रिऐक्शंस की जानकारी दी जाएगी। व्हाट्सऐप कई रंग के हार्ट इमोजी की मदद से रिऐक्ट करने का विकल्प भी दे सकता है, हालांकि इसे लेकर अभी कुछ साफ नहीं है।
यूजर्स को मिलेगी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की जानकारी
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को कॉल और स्टेटस में विजुअल इंडिकेटर्स दिखा रहा है। इनकी मदद से यूजर्स को बताया जा रहा है कि उनकी चैट्स और कॉल्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होती हैं। यह फीचर अभी व्हाट्सऐप फॉर iOS वर्जन में दिखा है और एंड्रॉयड वर्जन में ऐसे बदलाव जल्द देखने को मिल सकता है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी का भरोसा लगातार दे रहा है।
एडमिन्स डिलीट कर सकेंगे सभी के मेसेजेस
ग्रुप एडमिन्स को ज्यादा कंट्रोल देते हुए मेसेजिंग ऐप उन्हें सभी मेंबर्स की ओर से भेजे गए मेसेजेस डिलीट करने का विकल्प दे सकती है। जल्द ग्रुप एडमिन्स अपने ग्रुप में सभी मेंबर्स की ओर से भेजे गए मेसेजेस सभी के लिए डिलीट कर पाएंगे। ऐप में 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर पहले से मिल रहा है लेकिन इसके साथ ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स में अब तक केवल मेसेज भेजने वाला ही उन्हें डिलीट कर सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में लगभग 50 करोड़ के यूजरबेस वाला व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा है। इस ऐप की मदद से रोज औसतन 34 करोड़ मिनट से ज्यादा वक्त के लिए वीडियो कॉल्स की जाती हैं।