मेटावर्स से लेकर क्रिप्टोकरेंसी और NFTs तक, इन टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स के नाम रहा 2021
साल 2021 में पूरी दुनिया ने कोविड-19 जैसी चुनौती का सामना किया और इसका असर टेक वर्ल्ड पर भी पड़ा। हालांकि, इस दौरान भी इनोवेशंस नहीं रुके और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले भी बढ़े। 5G स्मार्टफोन्स जहां इस साल आम ग्राहकों तक पहुंचे, वहीं वर्चुअल दुनिया और NFTs में निवेश करने वालों की भी बाढ़ आई। इस साल शुरू हुए मेटावर्स जैसे ट्रेंड्स भविष्य की नींव रख सकते हैं।
साल 2021 में हुए कई वर्चुअल इनोवेशंस
हार्डवेयर के मुकाबले, साल 2021 में हुए इनोवेशंस सॉफ्टवेयर्स और वर्चुअल वर्ल्ड से जुड़े रहे। खास फीचर्स वाली ऐप्स के अलावा मेटावर्स पर यूजर्स और डिवेलपर्स का फोकस रहा। इस साल वर्चुअल रिएलिटी, ऑगमेंटेड रिएलिटी और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) या मशीन लर्निंग को भी बढ़ावा मिला और इनसे जुड़े हार्डवेयर भी लॉन्च हुए। क्रिप्टोकरेंसी और नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) की वैल्यू भी 2021 में इनमें आए ज्यादा निवेश के साथ पहले से ज्यादा बढ़ी।
क्लबहाउस ऐप ने तैयार किया नया सोशल मीडिया
साल 2020 में केवल आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च के लिए लॉन्च की गई क्लबहाउस ऐप 2021 की पहली छमाही में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी आई। पहले इनवाइट मिलने पर ही नए यूजर्स क्लबहाउस से जुड़ सकते थे लेकिन इस साल ऐप सभी के लिए ओपेन हो गई। क्लबहाउस से शुरू हुआ ऑडियो ओनली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ट्रेंड ट्विटर स्पेसेज और फेसबुक लाइव रूम्स के तौर पर दूसरी कंपनियों ने भी अपनाया।
आम यूजर्स तक पहुंचे 5G स्मार्टफोन्स
साल 2021 में 5G कनेक्टिविटी ऑफर करने वाले स्मार्टफोन्स का मार्केट तो बढ़ा ही, इनकी कीमत में भी कमी आई। रियलमी और मोटोरोला जैसी कंपनियों ने मिड-बजट सेगमेंट में ढेरों डिवाइसेज इस साल उतारे। 5G चिपसेट्स और स्मार्टफोन्स पर आने वाली कॉस्ट कम होने के चलते इनकी कीमत कम हुई। 2021 में लॉन्च सभी आईफोन्स भी 5G कनेक्टिविटी के साथ आए। भारत में सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने 5G नेटवर्क का ट्रायल रन इस साल शुरू किया।
फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले नए स्मार्टफोन्स
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पहले से मार्केट में हैं लेकिन साल 2021 इनसे जुड़े बेहतर इनोवेशंस देखने को मिले। सैमसंग और हुवाई के बाद इस साल शाओमी और ओप्पो जैसी कंपनियों ने भी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले फोन लॉन्च किए। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपनी लोकप्रिय नोट सीरीज खत्म करते हुए पूरा इवेंट फोल्डेबल्स के नाम कर दिया। कंपनी ने बताया है कि इसके फोल्डेबल फोन्स की बिक्री पहले से बढ़ी है और प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी आई है।
फेसबुक ने मेटा बनकर रखी मेटावर्स की नींव
सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा कर दिया और घोषणा की कि वह एक वर्चुअल दुनिया 'मेटावर्स' तैयार करेगी। माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल जैसी दूसरी कंपनियां भी इस दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। एडिडास ने मेटावर्स में सैंडबॉक्स नाम का वर्चुअल प्लॉट लिया है और दूसरी कंपनियां भी रोब्लॉक्स जैसे कॉन्सेप्ट पर काम कर रही हैं। मेटावर्स में यूजर्स अपने वर्चुअल अवतार की मदद से एकदूसरे से मिल सकेंगे और बातें कर सकेंगे।
क्रिप्टोकरेंसी और NFTs में निवेश बढ़ा
क्रिप्टोकरेंसी 2021 में नया कॉन्सेप्ट नहीं था लेकिन इसपर चर्चा और इसमें निवेश करने वाले बढ़े। भारत में इससे जुड़े निवेश को देखते हुए सरकार इससे जुड़े बिल पर विचार कर रही है। सरकार जल्द खुद की क्रिप्टोकरेंसी भी लॉन्च कर सकती है। नॉन-फंजिबल टोकन्स या NFTs खरीदने वालों की संख्या 2021 में कई गुना बढ़ी। कई कंपनियों ने ब्लॉकचेन से जुड़ी इस टेक्नोलॉजी के लिए वर्चुअल NFTs लॉन्च किए और उनकी बिक्री की।