इंस्टाग्राम ऐप में आया नया फीचर, एकसाथ डिलीट कर सकेंगे कई फोटोज या कॉमेंट्स
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए कुछ नए प्राइवेसी और सुरक्षा फीचर्स लेकर आई है।
इंस्टाग्राम में मिलने वाले 'योर ऐक्टिविटी' सेक्शन में जाकर अब यूजर्स को पोस्ट्स, कॉमेंट्स और दूसरी ऐक्टिविटी एकसाथ डिलीट करने का विकल्प मिलेगा।
कंपनी 'सेफर इंटरनेट डे' इनीशिएटिव के साथ यह फीचर लेकर आई है और इसके साथ यूजर्स को उनके अकाउंट पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा।
नए फीचर के साथ कॉमेंट्स और लाइक्स भी मैनेज किए जा सकेंगे।
ट्वीट
कंपनी ने ट्वीट में दी जानकारी
मेटा की ओनरशिप वाली कंपनी ने आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्वीट में नए फीचर की जानकारी दी है।
इंस्टाग्राम ने लिखा, "हम 'योर ऐक्टिविटी' फीचर रोलआउट कर रहे हैं, जिसमें नए अनुभव के साथ यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम ऐक्टिविटी एकसाथ देख सकेंगे और मैनेज कर सकेंगे। यूजर्स को उनका कंटेंट (पोस्ट्स, स्टोरीज, IGTV और रील्स), उनके इंटरैक्शंस (कॉमेंट्स, लाइक्स और स्टोरी स्टिकर रिऐक्शंस वगैरह) और अन्य चीजें बल्क मैनेज (डिलीट, आर्काइव) कर सकेंगे।"
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया इंस्टाग्राम फीचर
यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप में अपना प्रोफाइल ओपेन करना होगा और 'योर ऐक्टिविटी' टैब ओपेन करना होगा।
यहीं से चुनकर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया हर तरह का कंटेंट डिलीट या आर्काइव कर पाएंगे।
इस कंटेंट में पोस्ट्स, स्टोरीज, IGTV, रील्स, कॉमेंट्स, लाइक्स और स्टोरी स्टिकर रिऐक्शंस तक शामिल हो सकते हैं।
यूजर्स डेट के हिसाब से अपना कंटेंट और रिऐक्शंस फिल्टर भी कर सकेंगे और देखना आसान होगा कि किस टाइम फ्रेम में उनकी ऐक्टिविटी क्या रही है।
फीचर
इस तरह काम करेगा नया फीचर
इंस्टाग्राम पर किया गया नया रोलआउट हाल ही में आर्काइव या डिलीट किए गए कंटेंट को देखने, सर्च हिस्ट्री ऐक्सेस करने और प्लेटफॉर्म से देखे गए लिंक्स विजिट करने में भी मदद करेगा।
साथ ही यूजर्स देख पाएंगे कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर कितना वक्त बिताया है।
उन्हें अपनी जानकारी और डाटा डाउनलोड करने का विकल्प भी दिया जाएगा।
नए बदलाव के साथ एक-एक पोस्ट देखने और अलग-अलग डिलीट करने की जरूरत नहीं रह जाएगी।
अपडेट
हाल ही में मिला 'टेक अ ब्रेक' फीचर
इंस्टाग्राम को कम उम्र वाले यूजर्स के लिए ज्यादा सुरक्षित बनाने से जुड़ी कोशिशें की जा रही हैं।
कंपनी पिछले साल नवंबर में 'टेक अ ब्रेक' फीचर लेकर आई थी, जिसे अब भारत में सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
नाम से ही साफ है, नया इंस्टाग्राम फीचर यूजर्स से तय वक्त बाद ऐप से ब्रेक लेने को कहेगा। बदलाव के साथ कंपनी की कोशिश इंस्टाग्राम के इस्तेमाल को बेहतर बनाने पर है।
अवतार
बना सकते हैं अपना 3D अवतार
बीते दिनों मेटा (पहले फेसबुक) की ओर से इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेसेंजर जैसी इसकी सेवाओं के लिए 3D अवतार फीचर लॉन्च किया गया है।
इस फीचर के साथ यूजर्स अपने वर्चुअल 3D अवतार बना सकेंगे और उन्हें स्टिकर्स या प्रोफाइल फोटो की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।
यूजर्स अपने 3D अवतार को स्टोरीज, फीड और मेसेजिंग के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, नया फीचर अभी चुनिंदा देशों में ही मिल रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
70 प्रतिशत से ज्यादा ऐक्टिव इंस्टाग्राम यूजर्स की उम्र 35 साल से कम है, यानी कि इसे युवाओं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहा जा सकता है। इसके अलावा एवरेज यूजर्स ऐप पर रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।