'वैलेंटाइन डे' के नाम पर हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड, इंटरनेट पर रहें सतर्क
फरवरी का महीना शुरू होने के साथ ही वैलेंटाइन डे की चर्चा शुरू हो जाती है और ऑनलाइन स्कैम करने वाले इसका फायदा उठाने की कोशिश में जुटे हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट के रिसर्चर्स ने बताया है कि यूजर्स को निशाना बनाने के लिए फिशिंग स्कैम्स की संख्या बढ़ी है। रिसर्चर्स ने कहा है कि वैलेंटाइन डे गिफ्ट से जुड़े मालिशियस फिशिंग ईमेल्स तेजी से बढ़े हैं और अटैकर्स कई मालिशियस डोमेन भी रजिस्टर कर रहे हैं।
सैकड़ों मालिशियस ईमेल्स और डोमेन
रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी महीने के आखिरी दो हफ्ते में वैलेंटाइन डे की थीम वाले 800 से ज्यादा फिशिंग ईमेल्स सामने आए। चेक पॉइंट रिसर्च ने पाया कि जनवरी महीने में वैलेंटाइन डे से जुड़े नए डोमेन रजिस्टर करवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी। पिछले महीने रजिस्टर हुए 23,000 नए डोमेन्स में से करीब 0.5 प्रतिशत (115) मालिशियस पाए गए। वहीं, करीब 1.8 प्रतिशत (414) डोमेन संदिग्ध माने गए, जिनकी जांच किए जाने की जरूरत है।
लालच देकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश
जनवरी, 2021 में वैलेंटाइन डे से जुड़े नए डोमेन्स का रजिस्ट्रेशन करीब 29 प्रतिशत तक बढ़ गया। स्कैम करने वालों की कोशिश यूजर्स को फ्री गिफ्ट या डिस्काउंट देने का वादा कर फंसाने की है। इसके अलावा जिन वेब पेजेस को पहले फिशिंग स्कैम में इस्तेमाल किया गया था, उन्हें दोबारा एक्टिव किया जा सकता है। रिसर्चर्स ने पाया कि नवंबर, 2020 में ब्लैक फ्राइडे कैंपेन का हिस्सा रहे ईमेल्स वैलेंटाइन वीक में भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
बचकर रहना है तो इंटरनेट पर रहें सतर्क
ऐसे ईमेल्स ग्राहकों को असली जैसे दिखने वाले फेक प्लेटफॉर्म पर ले जाते हैं और उन्हें गिफ्ट्स या ज्वेलरी खरीदने के लिए लुभाते हैं, यहां सतर्क रहना जरूरी है। चेक पॉइंट रिसर्च ने कहा, "फिशिंग अटैक्स के कई तरीके हैं लेकिन सबसे ज्यादा अटैक्स ईमेल्स से जुड़े हैं। फिशिंग साइट्स और टेक्स्ट मेसेज स्कैम के दूसरे तरीके हैं। हालांकि, इन सभी का मकसद यूजर्स का पर्सनल डाटा और पेमेंट से जुड़ीं डीटेल्स की चोरी करना होता है।"
इन बातों का रखें ध्यान
वैलेंटाइन डे से जुड़ी ऑनलाइन खरीददारी करने वालों में कम उम्र के यूजर्स की बड़ी संख्या है और इन यूजर्स को इंटरनेस सुरक्षा की समझ नहीं है। जरा सी लापरवाही और सस्ते में गिफ्ट खरीदने की चाहत बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। जरूरी है कि यूजर्स ऐसे झांसे में ना आएं और किसी ईमेल में बताए गए ऑफर या डिस्काउंट पर भरोसा ना करें। इसके अलावा ऑनलाइन खरीददारी के लिए भरोसेमंद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स का ही इस्तेमाल करें।