
एंड्रॉयड फोन्स से चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कर पाएंगे व्हाट्सऐप यूजर्स, चल रही फीचर की टेस्टिंग
क्या है खबर?
मेसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए चैट हिस्ट्री एंड्रॉयड से iOS पर ट्रांसफर करने का विकल्प टेस्ट कर रहा है।
इससे पहले कंपनी iOS से सैमसंग और पिक्सल स्मार्टफोन्स पर चैट हिस्ट्री माइग्रेट करने का विकल्प रोलआउट कर चुकी है।
व्हाट्सऐप CEO विल कैथकार्ट ने बताया है कि मेसेजिंग ऐप में जल्द एंड्रॉयड फोन से iOS डिवाइस में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर का विकल्प भी दिया जाएगा और इसकी टेस्टिंग चल रही है।
माइग्रेशन
एंड्रॉयड और iOS के बीच चैट हिस्ट्री माइग्रेट करना मुश्किल
व्हाट्सऐप पर माइग्रेशन फीचर आने से पहले एंड्रॉयड फोन से iOS और iOS से एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करना बेहद मुश्किल था।
यानी कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइस पर स्विच करने का मतलब पुराने व्हाट्सऐप चैट्स को भूल जाना था।
अब मेसेजिंग ऐप ने यह प्रक्रिया आसान कर दी है और iOS यूजर्स अपने चैट्स सैमसंग या पिक्सल स्मार्टफोन्स पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
अब दूसरे एंड्रॉयड फोन्स को भी माइग्रेशन सपोर्ट मिल सकता है।
रिपोर्ट
एंड्रॉयड से iOS प्लेटफॉर्म पर माइग्रेशन की टेस्टिंग
नई रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एंड्रॉयड से iOS पर चैट माइग्रेशन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
व्हाट्सऐप फीचर्स ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, नया बदलाव व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.21.20.11 में दिखा है।
यूजर्स को व्हाट्सऐप बीटा फॉर iOS में नया 'इंपोर्ट चैट हिस्ट्री फ्रॉम एंड्रॉयड' विकल्प भी दिखा है।
नया फीचर अभी डिवेलपमेंट फेज में है और बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
स्क्रीनशॉट
चैट हिस्ट्री ट्रांसफर से पहले देनी होगी परमिशन
पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट के साथ नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि चैट हिस्ट्री ट्रांसफर से पहले व्हाट्सऐप यूजर्स से परमिशन मांगेगा।
यूजर्स की स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देशों का पालन करना होगा।
इस फीचर की टेस्टिंग डिवेलपमेंट पूरा होने के बाद बीटा टेस्टर्स के साथ की जाएगी।
इस साल की दूसरी तिमाही में नया फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
ऑडियो
वॉइस मेसेज पॉज और रिज्यूम करने का विकल्प
व्हाट्सऐप अपनी डेस्कटॉप ऐप के बीटा वर्जन में एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके साथ वॉइस मेसेजेस को पॉज और रिज्यूम किया जा सकेगा।
डेस्कटॉप यूजर्स को पहले ही कोई ऑडियो मेसेज भेजने से पहले उसे सुनने का विकल्प मिलता है, लेकिन अब वे ऑडियो रिकॉर्ड करते वक्त रिकॉर्डिंग पॉज कर पाएंगे और बाकी ऑडियो बाद में रिकॉर्ड कर सकेंगे।
ऐसा फीचर iOS ऐप में भी मिल रहा है और बाद में एंड्रॉयड ऐप पर रोलआउट किया जाएगा।
एडिटिंग
नए ड्रॉइंग टूल्स टेस्ट कर रहा है व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप में जल्द कुछ नए ड्रॉइंग फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं, जिनका इस्तेमाल यूजर्स एडिटिंग स्क्रीन पर कर सकेंगे।
बीटा अपडेट में संकेत मिले हैं कि यूजर्स को नए ड्रॉइंग टूल्स के तौर पर पेंसिल्स मिलेंगी और इन पेंसिल्स की मदद से फोटोज और वीडियोज पर डूडल कर पाएंगे।
अभी ऐप में सिंगल पेंसिल मिलती है, लेकिन जल्द मोटी और पतली लाइन वाली दो पेंसिल्स इसका हिस्सा बन सकती हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।