व्हाट्सऐप अपडेट के बाद बिजनेस से जुड़ना होगा आसान, बदलेगा इंटरफेस
व्हाट्सऐप अपडेट्स के साथ यूजर्स को ढेर सारे नए फीचर्स मिलते हैं और फ्लैश कॉल, डिसअपियरिंग मेसेज और नया आर्काइव मोड जल्द ऐप का हिस्सा बनने वाला है। कई बार ऐप में यूजर्स को बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं और ऐसा ही एक अपडेट व्हाट्सऐप को मिल सकता है। व्हाट्सऐप अब एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म का नया इंटरफेस लेकर आई है, जिसकी मदद से बिजनेस अकाउंट्स को कॉन्टैक्ट करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा।
सामान्य अकाउंट्स से अलग होते हैं बिजनेस अकाउंट्स
व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स सामान्य अकाउंट्स के मुकाबले अलग होते हैं और ये ऐप पर अलग से दिखाई देंगे। पॉप्युलर फीचर लीकर की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक की ओनरशिप वाली कंपनी बिजनेस प्रोफाइल पेजेस के लिए नया इंटरफेस लाने वाली है। इस रीडिजाइन्ड इंटरफेस के साथ बिजनेस प्रोफाइल्स को नए फीचर्स भी मिलने वाले हैं और बिजनेसेज के साथ कम्युनिकेट करना बाकी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए आसान हो जाएगा।
व्हाट्सऐप बिजनेस प्रोफाइल सेक्शन का नया डिजाइन
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि एनक्रिप्टेड मेसेंजर सर्विस नया इंटरफेस लाने वाली है, जो लेटेस्ट बीटा वर्जन में मिल रहा है। इसके अलावा बिजनेस पेज की प्रोफाइल पिक्चर्स अब गोल दिखाई देंगी, जो इसे आसानी से बाकी चौकोर प्रोफाइल पिक्चर्स वाले अकाउंट से अलग बना देगा। प्रोफाइल फोटो के नीचे बिजनेस का नाम बीच में दिखेगा और इससे जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी।
मिलेंगे नए बिजनेस प्रोफाइल शॉर्टकट्स
रीडिजाइन किए गए प्रोफाइल एरिया के नीचे यूजर्स को तीन नए गोल शॉर्टकट्स मिलेंगे। लीकर की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि कि यूजर्स को मेसेज, कॉल और फॉरवर्ड के विकल्प दिए जाएंगे। पहले दो फीचर्स का काम नाम से ही साफ हो जाता है, वहीं तीसरे फॉरवर्ड विकल्प की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स बिजनेस से जुड़ी जानकारी दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर पाएंगे।
ऐसे ऐक्सेस कर पाएंगे नया फीचर
रिपोर्ट में बताया गया है कि फीचर को लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है। यानी कि अगर आप बीटा यूजर हैं और आपके डिवाइस में 2.21.13.10 वर्जन इंस्टॉल है तो आपको नया इंटरफेस दिखना शुरू हो जाएगा। हालांकि, कुछ पुराने बीटा वर्जन्स पर भी यह फीचर यूजर्स को दिख रहा है। टेस्टिंग खत्म होने के बाद यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा, जिसमें कुछ महीने का वक्त लग सकता है।
फेसबुक शॉप्स का सपोर्ट भी मिला
रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर बिजनेस अकाउंट ने कैटलॉग सेट किया है तो वह भी यूजर्स को दिख जाएगा। इसके अलावा नए शॉर्टकट के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स फेसबुक शॉप्स तक नेविगेट भी किए जा सकेंगे।