क्या आपको नहीं मिला था व्हाट्सऐप पे फीचर? अब खत्म होगा इंतजार
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं और इसे पिछले साल नवंबर में पेमेंट फीचर दिया गया था।
फेसबक की ओनरशिप वाली ऐप ने बताया था कि व्हाट्सऐप पे फीचर कई फेज में रोलआउट किया जाएगा।
कई यूजर्स को यह फीचर लाइव होने के तुरंत बाद नहीं मिला था और अगर आप भी उनमें से हैं तो इंतजार खत्म होने वाला है।
यह फीचर अब लगभग सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स
व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलने लगा नया फीचर
कई व्हाट्सऐप यूजर्स ने बताया है कि उन्हें ऐप की ओर से प्रॉम्प्ट दिखाया जा रहा है और माइक्रोपेमेंट्स सेटअप करने का विकल्प दिया जा रहा है।
यूजर्स इस प्रॉम्प्ट पर टैप कर सीधे पेमेंट प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं, वहीं बाद में ऐसा करना चाहें तो सेटिंग्स में जाने पर पेमेंट ऑप्शन मिल जाता है।
नाम से ही साफ है कि व्हाट्सऐप पे फीचर के साथ यूजर्स अपने अकाउंट से पैसे भेज सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं।
बयान
आसान हो जाएगा पैसे भेजना
नया फीचर रोलआउट होने को लेकर व्हाट्सऐप ने कहा, "यह सुरक्षित पेमेंट अनुभव पैसे ट्रांसफर करना एक मेसेज भेजने जितना आसान बना देगा। लोग सुरक्षित तरीके से अपने परिवार के लोगों को पैसे भेज सकते हैं या फिर बिना स्थानीय बैंक गए और कैश एकदूसरे को दिए बिना सामानों के बदले भुगतान कर सकते हैं।"
व्हाट्सऐप का यह फीचर नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के साथ पार्टनरशिप में लाया गया है।
तरीका
ऐसे सेटअप करें व्हाट्सऐप पे फीचर
व्हाट्सऐप का रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम 160 से ज्यादा भारतीय बैंक्स को सपोर्ट करता है।
इसे सेटअप करने के लिए ऐप को लेटस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद सेटिंग्स में जाना होगा।
यहां आपको नया 'पेमेंट' विकल्प स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखेगा।
अगले पेज पर बैंक्स की लिस्ट दिखेगी, जिनमें से अपना बैंक चुनना होगा।
यहां से आप बैंक अकाउंट सेटअप कर सकेंगे और व्हाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ पेमेंट्स भी कर पाएंगे।
सुधार
जल्द दिखाया जाएगा पेमेंट इन्फॉर्मेशन सेक्शन
व्हाट्सऐप अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में नए फीचर की जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सऐप में जल्द यूजर्स को पेमेंट्स इन्फॉर्मेशन नाम का नया फीचर मिल सकता है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स को उन पेमेंट्स की जानकारी दी जाएगी, जो उन्होंने व्हाट्सऐप पेमेंट सेवा के साथ किए हैं।
यूजर्स चैट के दौरान कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेज सकते हैं या सामने वाले से पैसे रिसीव कर सकते हैं।
फायदा
डाउनलोड कर पाएंगे पेमेंट्स रिपोर्ट
इस फीचर के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए गए हैं, जिनमें दिख रहा है कि यह फीचर व्हाट्सऐप को पेमेंट रिपोर्ट तैयार करने की रिक्वेस्ट भेजेगा।
इसके बदले प्लेटफॉर्म यूजर की ओर से किए गए पेमेंट्स और उनसे जुड़ी सेटिंग्स की जानकारी दे देगा।
स्क्रीनशॉट की मानें तो यह रिपोर्ट यूजर्स एक घंटे के अंदर डाउनलोड कर सकेंगे और इसे ऐक्सेस करने के लिए CPF की जरूरत होगी और इस तरह यूजर्स की पेमेंट इन्फॉर्मेशन पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।