
मेटा ने यूरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद करने की धमकी दी; क्या है वजह?
क्या है खबर?
मेटा की ओर से इसकी लोकप्रिय सोशल मीडिया सेवाओं फेसबुक और इंस्टाग्राम को यूरोप में बंद करने की बात कही गई है।
कंपनी ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि मेटा को इसके प्रोडक्ट्स और सेवाएं बंद करनी पड़ सकती हैं।
दरअसल, मेटा चाहती है कि यूरोप की ओर से डाटा ट्रांसफर से जुड़ा नया फ्रेमवर्क अपनाया जाए, जिसके साथ इसका रेवन्यू मॉडल बेहतर ढंग से काम करता है।
मामला
यूरोप के सर्वर पर डाटा जुटाने की बाध्यता
नए यूरोपियन यूनियन (EU) कानून के हिसाब से फेसबुक जैसी कंपनियों के सामने यूजर्स का डाटा यूनियन के अंदर ही जुटाने और प्रोसेस करने की बाध्यता है।
यानी कि कंपनियां यूजर्स का डाटा यूरोप के सर्वर से बाहर नहीं ले जा सकतीं।
वहीं, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सेवाएं यूजर्स का डाटा अमेरिका और यूरोप दोनों के सर्वर्स पर प्रोसेसर करते हैं।
कंपनी का कहना है कि ऐसा ऐड टारगेट करने और इसके बिजनेस के लिए जरूरी है।
परेशानी
नियम ना मानने पर होगी कार्रवाई
अगर सोशल मीडिया कंपनी यूरोप के नए नियमों और कानून का पालन नहीं करती तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
मेटा का कहना है कि अगर डाटा-शेयरिंग से जुड़ा उसका फ्रेमवर्क यूरोप नहीं अपनाता तो उसे अपनी लोकप्रिय सेवाएं बंद करनी पड़ेंगी।
इन सेवाओं में करोड़ों यूजर्स वाली इंस्टाग्राम और फेसबुक भी शामिल हैं। ये सेवाएं यूजर्स डाटा की मदद से उन्हें पर्सनलाइज्ड ऐड दिखाती हैं और कमाई करती हैं।
बयान
नए नियमों पर मेटा ने क्या कहा?
मेटा ने कहा, "अगर यूरोप में नया ट्रांसैटलैंटिक डाटा ट्रांसफर फ्रेमवर्क नहीं अपनाया जाता और हम पहले की तरह SCCs का इस्तेमाल करते हुए यूरोप से अमेरिका डाटा ट्रांसफर के विकल्प नहीं इस्तेमाल कर सकते, तो हम अपने बड़े प्रोडक्ट्स और सेवाएं यूरोप में नहीं दे पाएंगे।"
कंपनी के मुताबिक, "यूरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद करने का असर हमारे बिजनेस, कमाई और काम करने के तरीकों पर पड़ सकता है।"
चिंता
बढ़ सकती है मेटा की परेशानी
मेटा के VP ऑफ ग्लोबल अफेयर्स निक क्लेग ने लंदन के CityAM न्यूजपेपर से कहा कि EU के नए कानून और नियमों के साथ यूरोप में ढेरों बिजनेस प्रभावित होंगे, जो सेवाएं देने और विज्ञापन दिखाने के लिए फेसबुक की मदद लेते हैं।
मेटा और फेसबुक के लिए यह बदलाव परेशानियां बढ़ा सकता है क्योंकि हाल ही में पहली बार इसके डेली ऐक्टिव यूजर्स (DAUs) कम होने की बात सामने आई है।
कमाई
कई बदलावों से प्रभावित हुए मेटा की कमाई
2021 की आखिरी तिमाही में DAUs कम होने की बात सामने आने के बाद कंपनी के शेयर 25 प्रतिशत क्रैश हो गए।
सोशल मीडिया कंपनी ने बताया कि इसकी कमाई कई बदलावों के चलते प्रभावित हुई।
इनमें ऐपल की ओर से iOS 14.5 में दिया गया प्राइवेसी अपडेट भी शामिल है।
ऐपल अप्रैल, 2021 में ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपैरेंसी (ATT) फीचर लेकर आई है, जिसके साथ कोई ऐप बिना यूजर की अनुमति लिए उसे अन्य सेवाओं पर ट्रैक नहीं कर सकती।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मेटा ने पिछले साल अपने रिएलिटी लैब्स वेंचर में भी बड़ा निवेश किया है, जो ऑगमेंटेड और वर्चुअल रिएलिटी से जुड़े कंज्यूमर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और कंटेंट ऑपरेशंस का काम करती है। इस कोशिश के साथ कंपनी मेटावर्स तैयार करना चाहती है।