आईफोन 14 में मिल सकती है चाइनीज डिस्प्ले, ऐपल और BOE के बीच हुआ समझौता

ऐपल कंपनी की आने वाली आईफोन 14 सीरीज काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। अब आईफोन 14 से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 14 में चाइनीज डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। चीनी साइट माय ड्राइवर्स के अनुसार, ऐपल ने आईफोन 14 की डिस्प्ले के लिए चीनी डिस्प्ले निर्माता BOE के साथ समझौता किया है।
जानकारी के मुताबिक, चीनी डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी BOE और ऐपल के बीच समझौता हुआ है। यह समझौता 50 मिलियन CNY (लगभग 58 करोड़ रुपये) में हुआ है। डिस्प्ले का प्रोडक्शन इस तिमाही से शुरू किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, BOE कंपनी सिर्फ आईफोन 14 के लिए डिस्प्ले बनाएगी। कंपनी को सिर्फ 6.1 इंच का पैनल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ऐपल आईफोन 14 सीरीज के अन्य मॉडल्स आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स की डिस्प्ले को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया है। संभावना है कि पहले की तरह सैमसंग और LG कंपनी ही इनकी डिस्प्ले बनाएंगी।
इसके अलावा चीनी डिस्प्ले कंपनी BOE मैकबुक और आईपैड के लिए भी डिस्प्ले बना रही है, जिसे अपकमिंग आईपैड और मैकबुक में देखा जा सकता है। इसके अलावा डिस्प्ले कंपनी के पास आईफोन के पुराने मॉडल्स के रिप्लेसमेंट वाले डिस्प्ले बनाने का भी ऑर्डर है। मिली जानकारी के मुताबिक, चीनी कंपनी ने पिछले साल अपने OLED पैनल के प्रोडक्शन को 60 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
पिछली लीक के मुताबिक, आईफोन 14 सीरीज के मॉडल्स आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स के फ्रंट कैमरे में फेसिंग कैमरा सेंसर होगा, जिसमें जिसमें f/1.9 अपर्चर और ऑटोफोकस का सपोर्ट होगा। ऑटोफोकस सपोर्ट फेसटाइम कॉल या वीडियो कॉल के दौरान थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करके फोकस को बढ़ाएगा। आईफोन 13 सीरीज के सभी मॉडल एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर के साथ आते हैं, जिसमें f/2.2 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस होता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 14 सीरीज में शामिल सभी आईफोन मॉडल्स को कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे सकती है। आईफोन 14 प्रो मॉडल्स को कंपनी 8GB रैम देने वाली है और बेस मॉडल्स 6GB रैम के साथ आएंगे।
LCD पैनल बाजार में साल 2020 में BOE कंपनी ने LG को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया था। इस साल BOE की हिस्सेदारी 22.9 फीसदी तक पहुंच गई थी और LG डिस्प्ले की हिस्सेदार 6.7 फीसदी गिरकर 17.2 फीसदी हो गई थी।