
व्हाट्सऐप में जल्द मिलेंगे टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन डेस्कटॉप और चैट वॉलपेपर जैसे फीचर्स
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स टेस्ट करता रहता है।
जल्द ऐप में दो नए फीचर्स मिलने वाले हैं, जिनके साथ कस्टमाइजेशन और बेहतर सुरक्षा दी जाएगी।
पहला फीचर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन से जुड़ा है, वहीं दूसरे के साथ वॉइस कॉलिंग के दौरान नया इंटरफेस देखने को मिलेगा।
दोनों ही फीचर्स अभी डिवेलपमेंट फेज में हैं और ऐप के बीटा वर्जन में दिखे हैं।
रिपोर्ट
डेस्कटॉप क्लाइंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन
व्हाट्सऐप फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द डेस्कटॉप क्लाइंट पर भी टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करने का विकल्प मिलेगा।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि यूजर्स को टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल या डिसेबल करने, पिन बदलने और ईमेल एड्रेस बदलने जैसे विकल्प अब डेस्कटॉप ऐप में मिल रहे हैं।
बता दें, फोन नंबर रजिस्टर करते वक्त व्हाट्सऐप यूजर्स पर्सनलाइज पिन की मदद से अकाउंट सुरक्षित कर सकते हैं।
वॉलपेपर
वॉइस कॉलिंग के दौरान दिखेगा वॉलपेपर
दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप में जल्द वॉइस कॉलिंग इंटरफेस भी बदलेगा।
अभी तक वॉइस कॉलिंग करने पर डिफॉल्ट वॉलपेपर ही इसके बैकग्राउंड में दिखता है।
नए फीचर के साथ यूजर्स इस वॉलपेपर को कस्टमाइज कर सकेंगे और इस वॉलपेपर के बीच में कॉल करने वाले की प्रोफाइल फोटो दिखेगी।
नया फीचर अभी डिवेलपमेंट फेज में है और जल्द इसकी टेस्टिंग शुरू होगी।
इंतजार
आधिकारिक रोलआउट के लिए करना होगा इंतजार
व्हाट्सऐप वेब पर नए सिक्योरिटी फीचर्स के रोलआउट की आधिकारिक रोलआउट डेट अभी सामने नहीं आई है।
वहीं, वॉइस कॉल वॉलपेपर फीचर अभी व्हाट्सऐप फॉर iOS बीटा वर्जन में दिखा है और बाद में व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड के लिए भी रोलआउट हो सकता है।
वॉइस कॉल इंटरफेस फीचर सबसे पहले पिछले महीने रिपोर्ट किया गया था, जिसके साथ यूजर्स को कॉम्पैक्ट और मॉडर्न अनुभव देने की बात सोशल मीडिया कंपनी ने कही है।
ड्रॉइंग
ऐप में नए ड्रॉइंग टूल्स की टेस्टिंग भी
व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड में जल्द कुछ नए ड्रॉइंग फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं, जिनका इस्तेमाल यूजर्स एडिटिंग स्क्रीन पर कर सकेंगे।
बीटा अपडेट में संकेत मिले हैं कि यूजर्स को नए ड्रॉइंग टूल्स के तौर पर पेंसिल्स मिलेंगी और इन पेंसिल्स की मदद से फोटोज और वीडियोज पर डूडल कर पाएंगे।
अभी ऐप में सिंगल पेंसिल मिलती है, लेकिन जल्द मोटी और पतली लाइन वाली दो पेंसिल्स इसका हिस्सा बन सकती हैं।
ऑडियो
टुकड़ों में रिकॉर्ड कर पाएंगे वॉइस मेसेज
व्हाट्सऐप अपनी डेस्कटॉप ऐप के बीटा वर्जन में एक और फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके साथ वॉइस मेसेजेस को पॉज और रिज्यूम किया जा सकेगा।
डेस्कटॉप यूजर्स को पहले ही कोई ऑडियो मेसेज भेजने से पहले उसे सुनने का विकल्प मिलता है, लेकिन अब वे ऑडियो रिकॉर्ड करते वक्त रिकॉर्डिंग पॉज कर पाएंगे और बाकी ऑडियो बाद में रिकॉर्ड कर सकेंगे।
ऐसा फीचर iOS ऐप में भी मिल रहा है और बाद में एंड्रॉयड ऐप पर रोलआउट किया जाएगा।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।