ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किया 'सेफ पे' फीचर
एयरटेल की ओर से ऑनलाइन पेमेंट के दौरान होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए एक सेफ मोड 'एयरटेल सेफ पे' लॉन्च किया गया है। कंपनी यह डिजिटल पेमेंट सिस्टम अपने ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा लेयर देने के लिए लाई है। इस सिक्योरिटी फीचर के साथ UPI या नेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट करने वाले ग्राहकों के अकाउंट से बिना उनकी परमिशन मिले कोई भी रकम ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से बेहतर सुरक्षा
सामान्य पेमेंट सेवाएं और बाकी अकाउंट्स पर यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का विकल्प मिलता है लेकिन एयरटेल का नया 'सेफ पे' फीचर इससे बेहतर सुरक्षा लेयर उपलब्ध करवाएगा। कंपनी का कहना है कि फिशिंग, अकाउंट डीटेल्स की चोरी और फोन की क्लोनिंग जैसे संभावित फ्रॉड्स से नया फीचर सबसे हाई-लेवल का प्रोटेक्शन यूजर्स को देगा और पासवर्ड्स लीक होने पर भी अकाउंट से पेमेंट यूजर्स की परमिशन के बिना नहीं किया जा सकेगा।
CEO ने लेटर लिखकर दी जानकारी
एयरटेल CEO गोपाल विट्टल ने सभी एयरटेल ग्राहकों के नाम एक लेटर लिखा और नए फीचर के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, "सेफ पे सभी यूजर्स के एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट्स के लिए उपलब्ध होगा। एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट की अधिकतम बैलेंस सीमा एक लाख रुपये है, जो इस रोजमर्रा के लेन-देन के लिए सेकेंडरी अकाउंट का विकल्प बनाती है। आप किसी भी UPI ऐप को अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।"
वीडियो कॉल से खुलेगा अकाउंट
एयरटेल ग्राहक केवल कुछ मिनट में एयरटेल थैंक्स ऐप से वीडियो कॉल कर अपना अकाउंट खोल सकते हैं। नए सेफ पे फीचर के साथ एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को सैकड़ों मर्चेंट्स और ऑनलाइन रीटेलर्स को भुगतान करने के अलावा पैसे भेजने का विकल्प भी मिलेगा। नया फीचर किसी भी तरह का भुगतान करने से पहले यूजर्स से अतिरिक्त परमिशन मांगता है। ऐसे में किसी को अकाउंट डीटेल्स और OTP पता चल जाए तब भी किसी फ्रॉड का डर नहीं रहेगा।
पूरी तरह फ्री है फीचर
नया सेफ पे फीचर इस्तेमाल करने के लिए पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा। इसे एयरटेल थैंक्स ऐप की होम स्क्रीन पर दिख रहे बैंकिंग सेक्शन में जाकर आसानी से ऐक्टिवेट किया जा सकता है।